नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ईडी द्वारा पूछताछ का विरोध कर रहे नेताओं पर आज केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कुएं से देश के लूट की 100% छूट की कहानी निकल रही रही है।
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने आगे कहा कि जब मोदी जी मुख्यमंत्री थे तो गुजरात में किसी एजेंसी ने गलत तरीके से 20-25 घंटे पूछताछ की थी। प्रधानमंत्री जी गए थे और उन्होंने जवाब दिया था,उसके बाद एजेंसी उनके जवाब से संतुष्ट भी हुई थी। हमने कभी सड़कों पर हाहाकार नहीं मचाया था।
बता दें कि राहुल गांधी की ईडी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी का लगातार तीसरे दिन बवाल जारी है। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर भी कांग्रेस की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया।
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है। पिछले दो दिनों में राहुल गांधी से ईडी ने अब तक कुल 21 घंटे तक पूछताछ कर ली है। बीते सोमवार को ईडी ने 8 घंटे तक राहुल गांधी से पूछताछ की, वहीं मंगलवार को ये पूछताछ का सिलसिला 10 घंटों तक चला।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार का 8 साल कार्यकाल काला अध्याय है, इतिहास में इस 8 साल को अगर देखा जाएगा तो ये काला अध्याय के रूप मे देखा जाएगा क्योंकि इसमें संविधान की धज्जियां उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में हैं और पूरे देशवासी बहुत दुखी हैं और तनाव में हैं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…