Advertisement

संजय सिंह के करीबियों पर ED ने कसा शिकंजा, कई ठिकानों पर छापेमारी, भड़के AAP सांसद

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के करीबियों पर ईडी ने शिकंजा कसा है. संजय सिंह ने ट्वीट कर दावा किया कि उनके करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है. बता दें कि AAP सांसद अभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दूसरे दलों के […]

Advertisement
संजय सिंह के करीबियों पर ED ने कसा शिकंजा, कई ठिकानों पर छापेमारी, भड़के AAP सांसद
  • May 24, 2023 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के करीबियों पर ईडी ने शिकंजा कसा है. संजय सिंह ने ट्वीट कर दावा किया कि उनके करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है. बता दें कि AAP सांसद अभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दूसरे दलों के नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली से बाहर गए हुए हैं.

चरम पर है मोदी की दादागिरी

संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. वीडियो के साथ AAP नेता ने लिखा है कि मोदी सरकार की दादागिरी चरम पर है. मैं मोदी की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं, लड़ाई लड़ रहा हूं. मैंने ईडी की फर्जी जांड को पूरे देश के सामने उजागर किया है. ED ने मुझसे अपनी गलती भी मारी है. अब जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित है, ये तो जुर्म की इंतेहा है. वे चाहे जितना जुर्म करें, मेरी लड़ाई जारी रहेगी.

आज उद्धव से मिलेंगे केजरीवाल

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वक्त बड़ी सियासी मुश्किल का सामना कर रहे हैं. दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश ने केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका दिया है. अब सीएम केजरीवाल विपक्षी दलों से इस अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांग रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद मंगलवार को केजरीवाल कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी से मुलाकात की. वहीं आज यानी बुधवार को अरविंद केजरीवाल मुंबई में उद्धव ठाकरे से मिलेंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे.

दिल्ली: केंद्र ने SC के फैसले को पलटा, LG के पास ही रहेंगे ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार, अध्यादेश जारी

दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं

Advertisement