नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच रूस ने एक चौंका देने वाला दावा किया है कि कीव ने क्रेमलिन पर हमला किया है. इतना ही नहीं ये कहा गया है कि इस हमले का मकसद रूस के राष्ट्रपति पुतिन को जान से मारने का था. सीधे तौर पर रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ह्त्या की साजिश से ड्रोन से हमला करने का आरोप लगाया है. क्रेमलिन का कहना है कि ये हमला “सुनियोजित आतंकवादी कार्रवाई ” के तौर पर किया गया था जिसमें क्रेमलिन के खिलाफ दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है.
हालांकि बताया जा रहा है कि हमले के समय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे. इस हमले से ना तो कोई घायल हुआ है और न ही किसी इमारत को कोई नुकसान पहुंचा है. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें क्रेमलिन के ऊपर धुंए के एक गुबार को देखा जा सकता है. रूस के अनुसार क्रेमलिन पर जिन दो ड्रोन से हमला हुआ था उन्हें भी सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया था. इसी कड़ी में अब खबर सामने आई है कि हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति बंकर में रहेंगे. बंकर से ही राष्ट्रपति पुतिन अपना सारा काम संभालेंगे.
गौरतलब है कि क्रेमलिन ने इस मामले में यूक्रेन को धमकी दी है कि रूस इस मामले में जवाबी कार्रवाई करने के अधिकार को सुरक्षित रखता है. क्रेमलिन की इस घटना को सुनियोजित आतंकवादी हमला बताया गया है जिसका मकसद रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करना था. रूसी अधिकारियों ने बताया है कि यूक्रेन ने दो ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए क्रेमलिन को निशाना बनाया था जिन दोनों को अब मार गिराया गया है. इस हमले में फिलहाल किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले के समय राष्ट्रपति पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे.
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…