नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच रूस ने एक चौंका देने वाला दावा किया है कि कीव ने क्रेमलिन पर हमला किया है. इतना ही नहीं ये कहा गया है कि इस हमले का मकसद रूस के राष्ट्रपति पुतिन को जान से मारने का था. सीधे तौर पर रूस ने यूक्रेन […]
नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच रूस ने एक चौंका देने वाला दावा किया है कि कीव ने क्रेमलिन पर हमला किया है. इतना ही नहीं ये कहा गया है कि इस हमले का मकसद रूस के राष्ट्रपति पुतिन को जान से मारने का था. सीधे तौर पर रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ह्त्या की साजिश से ड्रोन से हमला करने का आरोप लगाया है. क्रेमलिन का कहना है कि ये हमला “सुनियोजित आतंकवादी कार्रवाई ” के तौर पर किया गया था जिसमें क्रेमलिन के खिलाफ दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है.
#WATCH | Russia today alleged that there were attempts by Ukraine to assassinate President Putin, saying it was a "terrorist attack" while claiming it shot down drones over the residence of Putin
(Video: Russia's RT news) pic.twitter.com/6b7jkeYluT
— ANI (@ANI) May 3, 2023
हालांकि बताया जा रहा है कि हमले के समय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे. इस हमले से ना तो कोई घायल हुआ है और न ही किसी इमारत को कोई नुकसान पहुंचा है. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें क्रेमलिन के ऊपर धुंए के एक गुबार को देखा जा सकता है. रूस के अनुसार क्रेमलिन पर जिन दो ड्रोन से हमला हुआ था उन्हें भी सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया था. इसी कड़ी में अब खबर सामने आई है कि हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति बंकर में रहेंगे. बंकर से ही राष्ट्रपति पुतिन अपना सारा काम संभालेंगे.
गौरतलब है कि क्रेमलिन ने इस मामले में यूक्रेन को धमकी दी है कि रूस इस मामले में जवाबी कार्रवाई करने के अधिकार को सुरक्षित रखता है. क्रेमलिन की इस घटना को सुनियोजित आतंकवादी हमला बताया गया है जिसका मकसद रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करना था. रूसी अधिकारियों ने बताया है कि यूक्रेन ने दो ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए क्रेमलिन को निशाना बनाया था जिन दोनों को अब मार गिराया गया है. इस हमले में फिलहाल किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले के समय राष्ट्रपति पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे.
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन