Advertisement

Dr Vikas Divyakirti: दृष्‍टि IAS कोचिंग चलाने वाले विकास दिव्यकीर्ति का वो राम-सीता बयान जिसपर हो रहा बवाल

नई दिल्ली : इस समय सोशल मीडिया पर दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर संचालक डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति के एक बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. ये बयान उनके एक पुराने वीडियो से सामने आया है. जहां दिव्यकीर्ति ने हिंदू भगवान श्री राम और माता सीता को लेकर टिप्पणी की थी. क्या है ये पूरा विवाद […]

Advertisement
Dr Vikas Divyakirti: दृष्‍टि IAS कोचिंग चलाने वाले विकास दिव्यकीर्ति का वो राम-सीता बयान जिसपर हो रहा बवाल
  • November 12, 2022 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय सोशल मीडिया पर दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर संचालक डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति के एक बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. ये बयान उनके एक पुराने वीडियो से सामने आया है. जहां दिव्यकीर्ति ने हिंदू भगवान श्री राम और माता सीता को लेकर टिप्पणी की थी. क्या है ये पूरा विवाद और क्या थी उनकी विवादित टिप्पणी आइए जानते हैं.

https://twitter.com/Sadhvi_prachi/status/1590894018162208768?s=20&t=Gmvw9oBZvNRd0W4C4cz_Fw

पुराने वीडियो की क्लिप हो रही वायरल

दरअसल जिस बवाली बयान का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो अभी का नहीं है बल्कि ये वीडियो काफी समय पुराना है. वीडियो में वह पढ़ा रहे हैं और किसी विषय पर बात चल रही है. इस दौरान विकास दिव्यकीर्ति को संस्कृत के एक लेखक को कोट करते हुए सुना जा सकता है. वह कहते हैं, ‘हे सीते अगर तुम्हें लगता है कि युद्ध मैंने तुम्हारे लिए लड़ा है तो तुम्हारी गलतफहमी है। युद्ध तुम्हारे लिए नहीं लड़ा है, युद्ध अपने कुल के सम्मान के लिए लड़ा है। रही तुम्हारी बात तो जैसे कुत्ते द्वारा चाटे जाने के बाद घी भोजन योग्य नहीं रहा जाता है वैसे ही अब तुम मेरे योग्य नहीं हो।’ वीडियो को साध्वी प्राची की ओर से शेयर किया गया है.

ये है पूरा बयान

इसी तरह का एक और वीडियो सामने आया है. विकास दिव्यकीर्ति वीडियो में कहते हैं, ‘संस्कृत के एक ग्रंथ में राम के मुंह से ऐसा ये कहलवाया गया है कि… (वह स्पष्ट करते हैं) यह राम नहीं कह रहे, बल्कि लिखने वाला लेखक कह रहा है. लेखक अपने मन की बातें सभी चरित्रों के मन से निकलवा रहा है. हालांकि इससे छवि तो चरित्र की ही बिगड़ती है. इस मामले पर तुलसीदास ने कुछ भी नहीं कहा क्योंकि उन्हें पता था कि इससे विवाद होगा.’

समर्थक भी आए सामने

इस वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक विवाद मचा हुआ है. जहां ट्विटर पर कई दिनों से #BanDrishtiIAS ट्रेंड कर रहा है. लोग उन्हें हिंदू धर्म और भगवान राम के बारे में विवादित बयान देने को लेकर खूब ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि एक और पक्ष भी सामने आ रहा है जो उन्हें बेगुनाह बता रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को विकास दिव्यकीर्ति का अधूरा बयान बताया जा रहा है. दिव्यकीर्ति के समर्थकों का कहना है कि ये विवाद की कोई बात नहीं है इस पूरे बयान को सुना जाना चाहिए.

दृष्टि कोचिंग को बैन करने की मान

बता दें, डॉ विकास दिव्यकीर्ति देश के सबसे लोकप्रिय टीचर्स में से गिने जाते हैं. सोशल मीडिया पर कोचिंग इंस्टीट्यूट दृष्टि आईएएस पर बैन लगाने तक की बात कही जा रही है. अब डॉ. विकास पर क्लास में माता सीता का अपमान करने का आरोप है. BanDrishtiIAS हैशटैग काफी दिनों से ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि इस वीडियो में डॉ. विकास ने जो बात कही है वो हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत करने वाली हैं.

भोपाल में बवाल

इतना ही नहीं दृष्टि फाउंडर विकास दिव्यकीर्ति के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक लोग उनका कड़ा विरोध कर रहे हैं. भोपाल में कई हिंदू संगठन सड़कों पर विरोध करने उतर चुके हैं. देशभर में कई हिन्दू संगठन दृष्टि फाउंडर का विरोध कर रहे हैं. हिन्दू संगठनों का कहना है कि डा दिव्यकीर्ति की अनर्गल टिप्पणी को लेकर उन्हें जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए. इतना ही नहीं वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ FIR की भी मांग उठ रही है.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement