सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

बेंगलुरु/नई दिल्ली। कांग्रेस के अंदर चार दिन से जारी कर्नाटक के सीएम को लेकर खींचतान आज खत्म हो गई. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बनने के लिए राजी हो गए हैं. नई सरकार में सिद्धारमैया मुख्यमंत्री होंगे और शिवकुमार उपमुख्यमंत्री. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज इसका आधिकारिक ऐलान […]

Advertisement
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

Vaibhav Mishra

  • May 18, 2023 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरु/नई दिल्ली। कांग्रेस के अंदर चार दिन से जारी कर्नाटक के सीएम को लेकर खींचतान आज खत्म हो गई. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बनने के लिए राजी हो गए हैं. नई सरकार में सिद्धारमैया मुख्यमंत्री होंगे और शिवकुमार उपमुख्यमंत्री. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज इसका आधिकारिक ऐलान करेंगे.

सोनिया से बातचीत के बाद माने डीके

बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीके शिवकुमार से बात की. इसके बाद ही शिवकुमार ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी जिद छोड़ी और डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए. इससे पहले कल राहुल गांधी ने भी आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक शिवकुमार से बातचीत की थी, इस मुलाकात में भी डीके को मनाने की काफी कोशिश हुई थी.

पार्टी हित के लिए दी सहमति- शिवकुमार

डीके शिवकुमार ने आज सुबह मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं पार्टी फॉर्मूले पर राजी हुआ हूं. अगले साल लोकसभा चुनाव है और मैं जिम्मेदारियां उठाने के लिए तैयार हूं. शिवकुमार ने कहा कि मैंने पार्टी हित को ध्यान में रखते हुए इस फॉर्मूले पर अपनी सहमति दी है. उधर डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने कहा है कि मैं पूरी तरह इस फैसले से खुश नहीं हूं.

आज शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक

आज शाम 7 बजे बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके साथ ही आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लग जाएगी. अखिल भारतीय केंद्रीय पर्यवेक्षकों को विधायक दल की बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचने को कहा गया है.

20 मई को बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक की नई सरकार का शपथ ग्रहण राज्य की राजधानी बेंगलुरु में 20 मई दोपहर 12:30 बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में हिस्सा लेंगे.

Karnataka Election: मंत्रिमंडल के गठन पर सबसे पहले 5 वादों को लागू करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Advertisement