Advertisement
  • होम
  • top news
  • Diwali 2021: दिवाली के दिन न करें ये काम, रूठ सकती हैं माँ लक्ष्मी

Diwali 2021: दिवाली के दिन न करें ये काम, रूठ सकती हैं माँ लक्ष्मी

नई दिल्ली.  Diwali 2021 देश भर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. ये दीपों का त्योहार है, इस दिन घर में दिए जलाए जाते हैं और लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन लक्ष्मी जी घर में प्रवेश करती हैं, इसलिए माता को खुश करने के लिए इस दिन तरह-तरह के […]

Advertisement
Narak chaturdashi
  • November 4, 2021 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली.  Diwali 2021 देश भर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. ये दीपों का त्योहार है, इस दिन घर में दिए जलाए जाते हैं और लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन लक्ष्मी जी घर में प्रवेश करती हैं, इसलिए माता को खुश करने के लिए इस दिन तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. लेकिन, दीपावली के दिन कुछ काम हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए, ऐसी मान्यता है कि इन कार्यों को करने से लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं और इसका असर व्यक्ति के आर्थिक जीवन पर पड़ता है.

नहीं करने चाहिए ये काम :

(1) इस दिन किसी को भी चमड़े की चीज़ें उपहार के रूप में न दें.
(2) दिवाली के दिन माना जाता है कि लक्ष्मी जी घर में प्रवेश करती हैं इसलिए इस दिन ज़्यादा देर तक नहीं सोना चाहिए.
(3) माँ लक्ष्मी गन्दगी वाली जगहों पर कभी प्रवेश नहीं करती हैं, इसलिए आज के दिन घर मे बिल्कुल भी गन्दगी न करें.
(4) पूजा के बाद चीजों को बिखरा नहीं छोड़ना चाहिए. इन्हें व्यवस्थित ढंग से रखें.
(5) इस दिन नाखून काटना, या शेविंग करने जैसे काम न करें.

(6) दीपावली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा अकेले न करें. माता के साथ गणेश और विष्णु भगवान की मूर्तियां रखनी ज़रूरी है.
(7) मूर्तियों को एक निश्चित क्रम में रखें. बाएं से दाएं भगवान गणेश, लक्ष्मी जी, भगवान विष्णु, मां सरस्वती और मां काली की मूर्तियां रखें. इसके बाद लक्ष्मण, माता सीता ओर भगवान श्री राम की मूर्तियां रखें.
(8) पूजा करते समय तालियां न बजाएं.
(9) इस दिन घर में आने वाले गरीब या ज़रूरतमंद को खाली हाथ न लौटाएं.
(10) माँ लक्ष्मी को तेज आवाज़ से घृणा है इसलिए इस दिन तेज़ आवाज़ में आरती न गाएं.

यह भी पढ़ें:

Centre cuts excise duty on petrol, diesel: मोदी सरकार का देश को दिवाली गिफ्ट, डीज़ल 10 रुपये-पेट्रोल 5 रुपये सस्ता

Deepawali 2021: दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा में कैसे दीपक जलाने से होंगी आपकी मनोकामनाएं पूरी

 

Tags

Advertisement