सीधी पेशाब कांड: CM शिवराज ने पीड़ित आदिवासी को अपनी कुर्सी पर बिठाया, थाली में धोए पैर

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल स्थित अपने आवास पर सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी से मुलाकात की. इस दौरान शिवराज ने आदिवासी शख्स को सीएम कुर्सी पर बिठाया और थाली मंगवाकर अपने हाथों से पेशाब कांड पीड़ित के पैर धोए. इसके बाद सीएम शिवराज ने खड़े होकर पीड़ित के माथे पर तिलक लगाया और माला पहनाकर उनका सम्मान किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने उन्हें शॉल भी भेंट की.

मैं आपसे माफी मांगता हूं…

सीएम शिवराज ने पेशाब कांड पीड़ित से मुलाकात का वीडियो और तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है. किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है. इसके साथ ही दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है!

यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।

किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। pic.twitter.com/vCuniVJyP0

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023

साथ में पौधारोपण भी किया

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब कांड के पीड़ित के साथ पौधारोपण भी किया. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में पौधारोपण की तस्वीर साझा की है. जिसमें सीएम शिवराज ने लिखा है कि एक ही चेतना सब में है वृक्ष बिना किसी भेदभाव के सबको प्राणवायु देते हैं. हम भी वृक्ष जैसे बनें.दशमत जी के साथ पौधारोपण किया.

एक ही चेतना सब में है
वृक्ष बिना किसी भेदभाव के सबको प्राणवायु देते हैं
हम भी वृक्ष जैसे बनें
दशमत जी के साथ पौधारोपण किया pic.twitter.com/qNVTFrqUjq

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023

पेशाब कांड से हिला पूरा देश

गौरतलब है कि सीधी जिले में प्रवेश शुक्ला नाम के शख्स द्वारा आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करने की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रासुका लगाई गई है.

सीधी: प्रवेश शुक्ल कौन है…किसने बनाया Video? आदिवासी मजदूर पर किया था पेशाब

Tags

bjp man who urinated on tribal labourerbulldozer action against pravesh shuklacm shivraj singh chouhan meet tribalMP Newspeshab viral videoshivraj singh action scandalShivraj Singh ChouhanSidhiSidhi MPsidhi peshab kand
विज्ञापन