क्या लॉरेंस बिश्नोई ने भेजा था सलमान ख़ान को धमकी भरा पत्र? गैंगस्टर ने किया खुलासा

नई दिल्ली: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की पिछले साल 29 मई की तारीख को सरेआम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के 10 महीने बाद पहली बार मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई ने सामने आकर मीडिया से बात की है. मीडिया से बात-चीत के दौरान लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने खुलासा किया है कि उसने सलमान खान (Salman Khan) को धमकी वाला पत्र नहीं भेजा था. लेकिन सलमान को हिरण के शिकार को लेकर उसके समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। अगर अभिनेता सलमान खान ऐसा नहीं करते है, तो उन्हें ठोस जवाब दिया जाएगा.

सलमान खान से नाराज़ है समाज

लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि ‘मेरी कम्यूनिटी के लोग एक्टर सलमान खान से काफी नाराज़ हैं. बिश्नोई का कहना है कि एक्टर ने हमारे समाज को काफी नीचा दिखाया है. उन पर मुक़दमा चला, लेकिन उन्होंने हमारे समाज से माफी अभी तक नहीं मांगी है. साथ ही कहा कि हमारे समाज में जीव हत्या नहीं करने देते. हरे वृक्ष नहीं काटना भी मना हैं. सलमान खान ने हमारे एरिया में आकर जहां पर बिश्नोई कम्यूनिटी सबसे अधिक है वहां पर आकर हिरण का शिकार किया. इस हादसे के बाद से ही कम्यूनिटी बेहद गुस्सा थी.’

सलमान कम्यूनिटी से माफी मांगे

लॉरेंस बिश्नोई ने आगे बात-चीत में बताया कि, हमारी मांग थी कि ये हमारी कम्यूनिटी से माफी मांगे. कभी हुआ तो उन्हें ठोस जवाब ज़रूर देंगे. इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई से सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने सलमान खान को धमकी भरा पत्र भेजा था तो उसने जवाब में बताया कि ‘मैंने कोई पत्र नहीं भेजा है. हम तो उन्हें ठोस जवाब देंगे, अगर उन्हें हमारी कम्यूनिटी क्षमा कर दे तो फिर हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे गुरु जी थे जो हिरण को पाला करते थे जिनको हम बहुत मानते हैं. जीव हत्या हम अपने एरिया में बिल्कुल नहीं करने देते हैं. सलमान खान ने तो हमारे समुदाय में आकर शिकार किया है.

 

 

Tags

moosewala murder casepunjabi singer sidhu moose walasidhu moose walasidhu moose wala deathsidhu moose wala latest newsSidhu Moose wala murderSidhu Moose Wala Murder Casesidhu moose wala new songsidhu moose wala newssidhu moosewala
विज्ञापन