अहमदाबाद/नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. सोमवार रात अहमदाबाद स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दी. बता दें कि फाइनल मुकाबले से पहले धोनी के संन्यास को लेकर कई तरह के अटकलें चल रही थीं. हालांकि, सीएसके के चैंपियन बनने के बाद धोनी ने खुद ही संन्यास से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए. उन्होंने संन्यास की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे फिलहाल रिटायर नहीं हो रहे हैं.
खिताबी मुकाबले के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि फैंस के प्यार को देखते हुए वे 2024 में फिर खेलेंगे. उन्होंने कहा कि अगर परिस्थितियों के देखें तो मेरे लिए यह संन्यास लेने का सही समय है. मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं, लेकिन अगले नौ महीने तक फिर से कड़ी मेहनत करके लौटना फिर एक और सीजन खेलना कठिन है.
एमएस धोनी ने आगे कहा कि मेरे शरीर को साथ देना ही होगा. सीएसके के फैंस ने मुझे जिस तरह से प्यार दिया है, यह उन सभी के लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सीजन खेलूं. माही ने कहा कि चेन्नई के प्रशंसकों जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, उसे देखते हुए अभी मुझे उनके लिए और कुछ करना चाहिए.
गौरतलब है कि, चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात देकर पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. इस सीजन का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार (29 मई) को खेला गया. पहले फाइनल 28 मई को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया. हालांकि, सोमवार को भी बारिश ने मैच में खलल डाला. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे, इसके जवाब में सीएसके ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 विकेट रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
IPL 2023 Final: फाइनल में हार के बाद निराश हुए कप्तान हार्दिक पांड्या, भाग्य ने यही लिखा था
IPL Final 2023: रायडू से लेकर जडेजा तक, फाइनल में इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…