Inkhabar logo
Google News
खड़गे के 'जहरीला सांप' वाले बयान पर धर्मेंद्र प्रधान बोले- अपने आकाओं को खुश करना चाहते हैं कांग्रेस अध्यक्ष

खड़गे के 'जहरीला सांप' वाले बयान पर धर्मेंद्र प्रधान बोले- अपने आकाओं को खुश करना चाहते हैं कांग्रेस अध्यक्ष

बेंगलुरू। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी खड़गे और कांग्रेस पार्टी पर हमलवार है। इस बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए ऐसा बयान दिया है।

पीएम ने उन्हें हमेशा सम्मान दिया

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमें मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता से ऐसी असंसदीय और अवांशनीय टिप्पणियों की उम्मीद नहीं थी। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा खड़गे जी को व्यक्तिगत और सार्वजनिक रूप से सम्मान दिया है। प्रधान ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष जरूर किसी मजबूरी में होंगे, उन्होंने अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए ऐसा बयान दिया होगा।

गांधी परिवार पर भी निशाना साधा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खड़गे के विवादित बयान को लेकर गांधी परिवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की परंपरा रही है। दो दशकों से अधिक समय से कांग्रेस के नेता व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री का इसी तरह अपमान कर चुके हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने कलबुर्गी पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आप सब गलती मत कीजिए, पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं तो एक बार छूकर देखिए, सब पता चल जाएगा। अगर आप उन्हें छुएंगे तो मर जाएंगे।

यह भी पढ़ें-

Kharge on PM Modi: खरगे के बेटे ने भी PM मोदी को बताया जहरीला, कहा- वो आदमी…

प्रधानमंत्री पर दिए बयान से पलटे खरगे, कहा- पीएम मोदी नहीं बीजेपी की विचारधारा है जहरीली

Tags

bjpcongressDharmendra PradhanDharmendra Pradhan-Mallikarjun KhargekarnatakaKarnataka Electionmallikarjun khargemodinarendra modiPM modiकर्नाटककर्नाटक चुनावकांग्रेसधर्मेंद्र प्रधाननरेंद्र मोदीपीएम मोदीबीजेपीमल्लिकार्जुन खड़गेमोदी
विज्ञापन