Advertisement
  • होम
  • top news
  • ‘कानून नहीं आता तब तक 5-6 बच्चे पैदा करे हर सनातनी’ देवकीनंदन ठाकुर का विवादित बयान

‘कानून नहीं आता तब तक 5-6 बच्चे पैदा करे हर सनातनी’ देवकीनंदन ठाकुर का विवादित बयान

नई दिल्ली: भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी आलोचना होने लगी है. दरअसल नागपुर में उन्होंने कहा कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं आ जाता तब तक हर सनातनी पांच से लेकर छह बच्चे पैदा करने […]

Advertisement
‘कानून नहीं आता तब तक 5-6 बच्चे पैदा करे हर सनातनी’ देवकीनंदन ठाकुर का विवादित बयान
  • February 19, 2023 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी आलोचना होने लगी है. दरअसल नागपुर में उन्होंने कहा कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं आ जाता तब तक हर सनातनी पांच से लेकर छह बच्चे पैदा करने चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी सभा में सनातन बोर्ड के गठन की मांग भी की है. देवकीनंदन ने कहा कि इस बोर्ड में धर्माचार्य ही होंगे.

सनातन पर हुआ सबसे बड़ा आक्रमण

इस दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि आज तक जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं हो पाया है. कितना बड़ा जनसंख्या विस्फोट हुआ है इस बात को कोई सोच भी नहीं सकता है. 4 बीबी और 40 बच्चे जैसे मामले सामने आते हैं और कोई बोलने वाला नहीं है. आजादी के बाद सबसे बड़ा आक्रमण सनातन किसी पर हुआ है तो वह सनातन है. देवकीनंदन ठाकुर ने आगे कहा कि ‘मेरा कहना बस इतना ही नहीं कि जब तक देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून न आ जाए, तब तक हर सनातनी को ज्यादा से ज्यादा संतानें पैदा करनी चाहिए. ऐसा करने के लिए हर सनातनी समय पर शादी करे और पांच-छह बच्चे पैदा करे. ‘

पहले मिल चुकी हैं धमकियां

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब भागवत कथावाचक एवं वृंदावन में ठाकुर प्रियाकान्त जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन ठाकुर सुर्खियों में आए हैं. पिछले साल दिसंबर में उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. सउदी अरब के एक कॉलर ने उनके मोबाइल पर कॉल किया था. फोन की दूसरी तरफ से गालियां देते हुए हिंदू धर्मगुरु को चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी थी. महाराष्ट्र पुलिस ने इस धमकी का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की थी.

बवाली बयान को लेकर चर्चा

दरअसल, सउदी अरब से देवकीनंदन ठाकुर महाराज के पर्सनल मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई थी. फ़ोन करने वाले ने देवकीनंदन ठाकुर पर मुसलमानों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया था और गालियां दी थीं. विरोध करने पर उन्हें बम से उड़ाने और चौक पर जिंदा जलाने की धमकी भी दी गई थी. इससे पहले भी उन्हें कई तरह की धमकियां मिल चुकी हैं. एक बार पहले भी उन्हें टुकड़े-टुकड़े करने की धमकियां मिल चुकी हैं. अब वह अपने इस बवाली बयान को लेकर चर्चा में हैं.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement