नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने का कांग्रेस का मिशन सफल होता दिख रहा है. पहले पटना में 16 दल और फिर बेंगलुरु में 26 दलों के महाजुटान के बाद ऐसा लग रहा है कि भाजपा को 2024 में विपक्ष से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. हालांकि विपक्षी एकजुटता की राह जितनी आसान दिख रही है उतनी है नहीं. पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी और विपक्षी कांग्रेस-लेफ्ट के बीच सियासी जंग थमती नजर नहीं आ रही है. राज्य में लगातार टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इस बीच सीपीआई(एम) नेता बृंदा करात ने तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आप लोकतंत्र पर हमला करके उसे नहीं बचा सकते हैं.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की नेता बृंदा करात ने कहा कि बेंगलुरु में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक में हम सभी ने संविधान को बचाने के लिए चर्चा की. पिछले दिनों पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की तानाशाही देखने को मिली है. पश्चिम बंगाल में हमें टीएमसी से गठबंधन करना है या नहीं इसका फैसला राज्य के पार्टी नेताओं से परामर्श करने के बाद लिया जाएगा. लेकिन मैं एक बात कहना चाहती हूं कि आप लोकतंत्र पर हमला करके उसे नहीं बचा सकते हैं.
बता दें कि कल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक हुई. इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन को नया नाम ‘INDIA’ दिया गया. जिसका फुल फॉर्म ‘Indian National Developmental Inclusive Alliance’ यानी ‘भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन’ है. विपक्षी पार्टियों की महाबैठक के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों की तीसरी बैठक मुंबई में होगी.
Opposition INDIA: नीतीश नाराज़ है? सवाल पर ललन सिंह का बयान- एकता के सूत्रधार कभी…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…