नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है अब अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी। बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से आम आदमी पार्टी को शराब घोटाले का आरोपी क्यों नहीं बनाने पर सवाल पूछे थे।
अदालत ने ईडी से सवाल किया था कि अगर राजनीतिक दल लाभार्थी है तो आम आदमी पार्टी को आरोपी क्यों नहीं बनाया ? वहीं शराब घोटाले में दिल्ली सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही क्योंकि मनीष सिसोदिया के बाद अब संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। संजय सिंह की आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई है।
ईडी की दलीले
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट में दलील दी थी कि नई शराब नीति कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई गई है। जांच एजेंसी ने कहा कि टिकट बुकिंग और होटल बुकिंग से पता चला है कि विजय नायर हैदराबाद गए थे।
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शराब नीति में बदलाव हुआ है तो व्यापार के लिए अच्छी नीतियों का हर कोई समर्थन करेग। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि नीति में बदलाव गलत होने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि अगर नीति गलत भी है और उसमें पैसा शामिल नहीं है तो यह अपराध नहीं है।
जस्टिस खन्ना का ईडी से सवाल
जस्टिस संजीव खन्ना ने ईडी से पूछा कि सरकारी गवाह के बयान पर कैसे भरोसा करेंगे ? क्या एजेंसी ने सरकारी गवाह
की सिसोदिया को घूस पर चर्चा देखी थी ? क्या ये बयान कानून में स्वीकार्य होगा ? क्या ये कही सुनी ( हियर से ) बात नहीं है ? ये एक अनुमान है लेकिन सब कुछ सबूतों पर आधारित होना चाहिए। वरना जिरह में यह केस दो मिनट में ही गिर जाएगा
मनीष सिसोदिया की दो याचिकाएं
बता दें कि मनीष सिसोदिया केस की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ कर रही है। सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया ने दो याचिकाएं दाखिल की है जिनमें दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत ना देने के फैसले को चुनौती दी गई है। ईडी की तरफ से सुनवाई के लिए एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू पेश हुए।
सीबीआई और ईडी कर रही जांच
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई और ईडी ने मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी कानून और ईडी ने मनी के हेराफेरी मामले के तहत मामल दर्ज किया है। मामले की जांच करते हुए मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। तब से वे जेल में है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…