Heavy Rain in Delhi नई दिल्ली: Rain in Delhi राजधानी दिल्ली में आधी रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चल रही है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों के सड़कों पर जल भर गया है. […]
नई दिल्ली: Rain in Delhi राजधानी दिल्ली में आधी रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चल रही है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों के सड़कों पर जल भर गया है. पुल प्रहलादपुर अंडरपास के नीचे पानी का जमावड़ा लग गया है. इसके कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रहा है. दिल्ली के आस पास के क्षेत्रों में जैसे गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, करनाल, पानीपत, रेवाड़ी, नूह और अन्य इलाकों में हल्की बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है. मौसम विभार का कहना है कि दिल्ली के कईं इलाकों में दिनभर बारिश होते रहेगी. लगातार हो रही बारिश से वायु प्रदुषण में कमी आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर चलने का आसार हैं. आने वाले 3 दिनों तक ठिठुरन रहेगी.
Delhi | Water-logging at an underpass in Pul Pehlad Pur, following overnight rainfall in the city pic.twitter.com/rH5DcEDZpL
— ANI (@ANI) January 8, 2022
लखनऊ में भी लगातार हो रही हल्की बारिश से ऑफिस जाने वालों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ कंपनिया वर्क फ्रॉम होम करा रही हैं या कैब लेकर ऑफीस जा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिनभर लगातार रिमझिम बारिश होते रहने की संभावना है.