फिर बदला Delhi-NCR का मौसम, अगले दो दिन होगी इन इलाकों में बारिश

नई दिल्ली: दो-तीन दिन तक मौसम ठीक रहने के बाद दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. शाम होते-होते आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई. इस दौरान तापमान की बात करें तो गिरावट दर्ज़ की गई है. […]

Advertisement
फिर बदला Delhi-NCR का मौसम, अगले दो दिन होगी इन इलाकों में बारिश

Riya Kumari

  • March 29, 2023 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दो-तीन दिन तक मौसम ठीक रहने के बाद दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. शाम होते-होते आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई. इस दौरान तापमान की बात करें तो गिरावट दर्ज़ की गई है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. नोएडा की बात करें तो तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई जा रही है.

हलकी बारिश

दिल्ली के बुद्ध-जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, ITO, द्वारका, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, वसंत विधा और वसंत कुंज इलाके में बुधवार को मौसम ने करवट ली. इनके आस पास के इलाको में भी बिजली कड़कड़ाने के साथ ही हलकी बारिश भी दर्ज़ की गई है.

इन इलाकों में जताई संभावना

इसके अलावा दिल्ली के बवाना, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, अजादपुर, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, लाजपत नगर, छतरपुर और नोएडा व सोनीपत, गाजियाबाद, रोहतक मेंभी अगले कुछ घंटों तक बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बता दिया है कि 30 मार्च यानी कल तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. आज की बात करें तो नई दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहे. जहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 33 डिग्री दर्ज किया गया.

बीते हफ्ते भी हुई थी बर्फ़बारी

आपको बता दें, कि पिछले सप्ताह राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी। इससे हजारों एकड़ में पककर तैयार अनाज की फसल बर्बाद हो गई। इसके साथ ही खेतों में पानी भर जाने के कारण पहले से काटी और सुखाई गई फसल भी खराब हो गई। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। राज्य में बारिश से गेहूं के अलावा सरसों और चना की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। पिछले सप्ताह फसल खराब होने के कारण एक किसान ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी। ऐसे में बारिश की भविष्यवाणी ने एक बार फिर किसानों को चिंता में डाल दिया है।

Advertisement