Inkhabar logo
Google News
दिल्ली: जहांगीरपुरी में सख्त पहरा, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल की तैनाती जारी

दिल्ली: जहांगीरपुरी में सख्त पहरा, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल की तैनाती जारी

जहांगीरपुरी:

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली का इलाके जहांगीरपुरी इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. बीते दिनों हनुमान जंयती के दिन इस इलाके में हुई हिंसा के बाद इस पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. बुधवार को हुई बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब हिंसा प्रभावित पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती को बढ़ा दिया गया. इस वक्त चप्पे-चप्पे पैरामिलिट्री और पुलिस बल के जवान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहरा दे रहे है।

कल चला था अतिक्रमण विरोधी अभियान

बता दें कि बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. जिसमें अवैध कब्जों वाली कई दुकानों और घरों को बुलडोजर से तोड़ा गया था. नगर निगम ने इस कार्रवाई पर कहा था कि सड़कों पर आवागमन को सही करने के लिए अतिक्रमण विरोध अभियान चला रही है. इस दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और दंगा रोधी सैन्य टुकड़िया तैनात थी।

सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद रूकी कार्रवाई

इस कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसपर सुनवाई करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने एनडीएमसी के अभियान पर रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक यथा स्थिति को बनाए रखा जाए।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश के बाद भी दो घंटे से अधिक वक्त तक अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलता रहा. एनडीएमसी के अधिकारियों का कहना था कि कोर्ट का आदेश अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा है. हालांकि बाद में कार्रवाई पर रोक लगा दी गई।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

Anti encroachment driveAnti encroachment drive in Jahangirpuribulldozercongress delegationdelhi riotsjahangirpurijahangirpuri actionJahangirpuri BulldozerJahangirpuri communal clashesJahangirpuri Demolitionjahangirpuri newsjahangirpuri news todayjahangirpuri riotsjahangirpuri violenceJamiaJNUNational Hindi NewProtestSupreme Courtsupreme court hearingSupreme Court OrderTMC
विज्ञापन