नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली का इलाके जहांगीरपुरी इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. बीते दिनों हनुमान जंयती के दिन इस इलाके में हुई हिंसा के बाद इस पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. बुधवार को हुई बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब हिंसा प्रभावित पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती को बढ़ा दिया गया. इस वक्त चप्पे-चप्पे पैरामिलिट्री और पुलिस बल के जवान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहरा दे रहे है।
बता दें कि बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. जिसमें अवैध कब्जों वाली कई दुकानों और घरों को बुलडोजर से तोड़ा गया था. नगर निगम ने इस कार्रवाई पर कहा था कि सड़कों पर आवागमन को सही करने के लिए अतिक्रमण विरोध अभियान चला रही है. इस दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और दंगा रोधी सैन्य टुकड़िया तैनात थी।
इस कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसपर सुनवाई करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने एनडीएमसी के अभियान पर रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक यथा स्थिति को बनाए रखा जाए।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश के बाद भी दो घंटे से अधिक वक्त तक अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलता रहा. एनडीएमसी के अधिकारियों का कहना था कि कोर्ट का आदेश अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा है. हालांकि बाद में कार्रवाई पर रोक लगा दी गई।
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…