नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. जाखड़ भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रवादी विचार के लोगों का हमेशा भाजपा में स्वागत है. उन्होंने कहा कि इस वक्त पंजाब में राष्ट्रवादी ताकतों का मजबूत होना बेहद जरूरी है।
बता दें कि इससे पहले राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस की तीन दिवसीय चिंतन शिविर के बीच पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने शनिवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था. जाखड़ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से लाइव के दौरान पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में सबको बताया. इस दौरान पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी खटिया पर है और शीर्ष नेतृत्व चापलूसों से घिरा हुआ है।
सुनील जाखड़ ने इस दौरान कहा था कि कांग्रेस पार्टी को इस वक्त चिंतन शिविर नहीं बल्कि चिंता शिविर की जरूरत है. जाखड़ ने कहा कि आज कांग्रेस को बचाने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है. देश की लगभग सभी राज्यों में पार्टी की वर्तमान स्थिति दयनीय है।
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद अंबिका सोनी ने ये कहकर पंजाब की जनता का अपमान किया था कि राज्य में कोई हिंदू नेता मुख्यमंत्री नहीं बनेगा. ऐसा होने पर पंजाब में आग लग जाएगी।
जाखड़ ने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि अंबिका सोनीज जैसे नेताओं की मंडली आज कांग्रेस को बर्बाद कर रही है. सोनिया गांधी को इस मंडली से जल्द ही मुक्ति पानी होगी. लाइव के अंत में उन्होंने कांग्रेस को गुड लक के साथ गुडबाय भी कहा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…