दिल्ली: बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़, जेपी नड्डा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

सुनील जाखड़: नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. जाखड़ भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रवादी विचार के लोगों का हमेशा भाजपा में स्वागत है. उन्होंने कहा […]

Advertisement
दिल्ली: बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़, जेपी नड्डा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Vaibhav Mishra

  • May 19, 2022 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

सुनील जाखड़:

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. जाखड़ भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रवादी विचार के लोगों का हमेशा भाजपा में स्वागत है. उन्होंने कहा कि इस वक्त पंजाब में राष्ट्रवादी ताकतों का मजबूत होना बेहद जरूरी है।

चिंतन शिविर के बीच छोड़ी कांग्रेस

बता दें कि इससे पहले राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस की तीन दिवसीय चिंतन शिविर के बीच पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने शनिवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था. जाखड़ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से लाइव के दौरान पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में सबको बताया. इस दौरान पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी खटिया पर है और शीर्ष नेतृत्व चापलूसों से घिरा हुआ है।

चिंतन शिविर नहीं चिंता शिविर हो

सुनील जाखड़ ने इस दौरान कहा था कि कांग्रेस पार्टी को इस वक्त चिंतन शिविर नहीं बल्कि चिंता शिविर की जरूरत है. जाखड़ ने कहा कि आज कांग्रेस को बचाने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है. देश की लगभग सभी राज्यों में पार्टी की वर्तमान स्थिति दयनीय है।

अंबिका सोनी ने किया पंजाब का अपमान

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद अंबिका सोनी ने ये कहकर पंजाब की जनता का अपमान किया था कि राज्य में कोई हिंदू नेता मुख्यमंत्री नहीं बनेगा. ऐसा होने पर पंजाब में आग लग जाएगी।

कहा- गुडबाय कांग्रेस

जाखड़ ने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि अंबिका सोनीज जैसे नेताओं की मंडली आज कांग्रेस को बर्बाद कर रही है. सोनिया गांधी को इस मंडली से जल्द ही मुक्ति पानी होगी. लाइव के अंत में उन्होंने कांग्रेस को गुड लक के साथ गुडबाय भी कहा।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement