Advertisement

Delhi: मोहर्रम के जुलूस में पथराव… गाड़ियां तोड़ी, कई पुलिसकर्मी घायल

नई दिल्ली: मोहर्रम के मातमी जुलूस के दौरान दिल्ली के नांगलोई इलाके से पत्थरबाजी की घटना सामने आई है जहां शनिवार शाम मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकाला गया. ताजिया जुलूस निकाले जाने के दौरान मौके पर कुछ लोगों ने जमकर पथराव किया. बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल लोग ताजिया को सूरजमल […]

Advertisement
Delhi: मोहर्रम के जुलूस में पथराव… गाड़ियां तोड़ी, कई पुलिसकर्मी घायल
  • July 30, 2023 6:25 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: मोहर्रम के मातमी जुलूस के दौरान दिल्ली के नांगलोई इलाके से पत्थरबाजी की घटना सामने आई है जहां शनिवार शाम मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकाला गया. ताजिया जुलूस निकाले जाने के दौरान मौके पर कुछ लोगों ने जमकर पथराव किया. बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल लोग ताजिया को सूरजमल स्टेडियम के अंदर ले जाना चाहते थे लेकिन स्टेडियम का गेट बंद था. पुलिस लगातार जुलूस में शामिल लोगों को स्टेडियम में आने से रोक रही थी जिसपर भीड़ भड़क गई और उल्टा पुलिस पर ही पथराव कर दिया.

 

बाजारों और दुकानों को किया गया बंद

जानकारी के अनुसार जुलूस में शामिल लोगों ने पथराव से बसों के शीशे भी तोड़े वहीं सड़कों पर खड़ी कई गाड़ियों के साथ भी तोड़फोड़ की गई है. लोग सड़कों पर पत्थरबाजी के दौरान भागते हुए भी दिखाई दिए. हंगामे की वजह से इलाके में मौजूद मार्केट की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया. हालांकि पुलिस ने बताया कि परथराव की घटना के कुछ ही घंटों बाद हालात सामान्य हो गए जहां मौके पर बड़ी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई.

पहले से ही तय था रूट

पुलिस अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने आगे बताया कि शनिवार शाम को निकाले जाने वाले ताजिया के जुलूस के लिए रूट पहले ही तय कर दिया गया था. बाद में जुलूस में शामिल लोगों ने ताजिया के रूट को बदलने की मांग की जिसे पुलिसबलों ने मना कर दिया. पुलिस पर दबाव बनाने के बाद भी जब काम नहीं बना तो नाराज़ भीड़ ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि जुलूस में 8 से 10 हजार लोग शामिल थे. पथराव के दौरान आस पास जो गाड़ियां गुज़र रही थीं उन्हें भी नुकसान पहुंचाया गया है. मामले को बिगड़ता देखते पुलिस ने भी लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया और वहाँ पत्थरबाजी कर रहे लोगों को खदेड़ा गया।

10 पुलिसकर्मी भी घायल

हरेंद्र कुमार ने आगे बताया कि इस पत्थरबाजी में 10 पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हालांकि घटना स्थल पर मामला बिगड़ता देख पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया. अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है लेकिन पुलिस आरोपियों की जाँच में जुटी हुई है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement