प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, दंगा भड़काने का आरोप

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले एक महीने से अधिक वक्त से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस ने यह एफआईआर रविवार को संसद भवन की तरफ मार्च कर रहे पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद दर्ज की है. बता दें कि जिन पहलवानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट से पदकवीरों का नाम शामिल है.

दंगा भड़काने की धाराओं में केस

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के खिलाफ जिन धाराओं में केस दर्ज किया है, उनमें धारा 147 (दंगा भड़काने), 149 (गैर कानूनी जमावड़ा), 186 (सरकारी कर्मचारियों के कार्य में बाधा डालने), 188 (सरकारी कर्मचारियों के विधिवत आदेश की अवहेलना करने), 332 (सरकारी कर्मचारियों को चोट पहुंचाने) और 353 (सरकार कर्मचारियं को ड्यूटी करने से रोकने के लिए आपराधिक बल) शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3 भी लगाई गई है.

जंतर-मंतर पर खत्म हुआ प्रदर्शन

पहलवानों पर एक्शन के साथ ही दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंर पर प्रदर्शन स्थल से उनके सामानों को भी हटा दिया है और जगह साफ कर दी गई है. अब पहलवान वापस जंतर-मंतर पर धरना नहीं दे पाएंगे. पुलिस ने बताया है कि पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. कुछ पहलवान देर रात फिर से जंतर-मंतर पर धरना देने आए थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई और वापस भेज दिया गया.

Tags

case against wrestlersDelhi Policefir on bajrang puniafir on sakshi malikfir on vinesh phogatJantarMantarWrestlers protestइंडिया न्यूजजंतर मंतरदिल्ली पुलिस
विज्ञापन