नई दिल्ली. श्रद्धा विकास वॉकर मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, दरअसल छह महीने पहले आरोपी आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे. वो उन टुकड़ों को फ्रिज में रखता था और रोज़ जंगल में तीन-चार टुकड़े फेंकने के लिए जाता था. अब जाकर इस केस का खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला शव के टुकड़ों को रखने के लिए लोकल मार्केट के तिलक इलेक्ट्रॉनिक से 300 लीटर का फ्रिज खरीद कर लाया था और उसी में वो उसकी बॉडी रखता था.
आरोपी आफताब रोज रात 2 बजे फ्लैट से निकलता था और एक बॉडी का टुकड़ा जंगल में फेंककर वापस आ जाता था, लगभग 16 दिन तक उसने टुकड़े फेंके थे. आरोपी ने शेफ की ट्रेनिंग ली है इसलिए उसे इस बात की पूरी जानकारी थी कि किसी चीज के टुकड़े कैसे किए जाते हैं. श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फेकने के बाद आफताब सामान्य तरीके से जीवन जी रहा था ताकि किसी को उसपर शक न हो और ऐसा हुआ भी किसी को भी आफ़ताब पर शक नहीं हुआ. आफताब रोजाना उसी कमरे में सोता था, जिस कमरे में उसने श्रद्धा की हत्या की थी, हत्याकांड के बाद वह जोमैटो से खाना मंगवाता था और आराम से खा पीकर सो जाता था. आस-पड़ोस के लोगों से ज्यादा नहीं मिलता था, आरोपी आफ़ताब को श्रद्धा की मौत का कोई अफ़सोस नहीं है.
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी आफताब घर में अगरबत्ती जलाता था जिससे किसी को भी शव की दुर्गंध न आए. वहीं, पुलिस ने अब श्रद्धा मर्डर केस में डिजिटल रिकॉर्ड और इलेक्ट्रॉनिक फुट प्रिंट की जांच करनी शुरू कर दी है जिससे आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हो और वो बच न पाए, इसके साथ ये भी बताया जा रहा है कि दोनों 8 मई को दिल्ली आए थे. उसके बाद एक रात पहाड़गंज होटल में रुके थे, उसके बाद सैजदुल्लाजाब में होस्टल में रुके, पुलिस को गूगल के जरिए ये सारी जानकारी मिली है.
लिव इन पार्टनर श्रद्धा का कत्ल कर 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब आमीन पूनावाला ने इस कांड के लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी. वह जिस श्रद्धा से प्यार का नाटक करता था उसीका उसने ऐसा खौफनाक कत्ल किया कि कोई भी पूरी कहानी सुन दहल जाएगा. मुंबई से छतरपुर आकर रह रहे आफताब ने लिव इन पार्टनर श्रद्धा के शादी करने की मांग पर ये पूरी साज़िश रची, उसने श्रद्धा को इतनी बेरहमी से मारा जैसा कोई सोच भी नहीं सकता था. यही नहीं श्रद्धा के शव को मार कर छिपाने के लिए दरिंदा आफताब बाकायदा एक 300 लीटर की क्षमता वाला फ्रिज खरीद लाया था, शव के टुकड़े करने से होने वाली सड़न से बदबू न फैले इसके लिए वो रोज़ाना अगरबत्ती जलाता था, यही नहीं उसने इस जघन्य कांड की सीख अमेरिकी क्राइम शो ‘Dexter’ से ली थी, इस शो को देखकर ही उसने पूरी प्लानिंग बनाई थी.
श्रद्धा और आफताब की मुलाकात मुंबई में हुई थी, श्रद्धा एक कॉल सेंटर में नौकरी करती थी, धीरे-धीरे दोनों की नज़दीकिया बढ़ी तो आपसी सहमति के बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए. परिजनों ने उनके रिश्ते का विरोध किया तो दोनों दिल्ली के महरौली में चले गए, लेकिन यहां आने के बाद आफताब ने ना सिर्फ श्रद्धा से शादी करने से मना कर दिया बल्कि उसकी हत्या की प्लानिंग भी की. 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी, उसने श्रद्धा की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके 35 टुकड़े किए और फ्रिज में रख दिया. इतना ही नहीं हत्या के बाद उनसे फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो से अपने लिए खाना भी ऑर्डर किया और आराम से उसे खाया.
श्रद्धा के पिता विकास मदान वॉकर इस बारे में बताते हैं, “बेटी और आफताब अमीन पूनावाला के अफेयर के करीब 18 महीने बाद हमें दोनों के रिलेशनशिप का पता चला, तब श्रद्धा ने अपनी मां से साल 2019 में कहा था कि वो आफताब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप मे है इसपर मैंने और श्रद्धा की माँ ने विरोध किया. हमारे मना करने पर श्रद्धा ने कहा कि मैं अब 25 साल की हो गई हूं और मुझे अपने फैसले लेने का पूरा हक है. मुझे आफताब के साथ लिव इन में रहना है अगर आप लोगों को मेरा फैसला मंजूर नहीं है तो मैं आज से आपकी बेटी नहीं. यह कहकर श्रद्धा घर से जाने लगी, तो मेरी पत्नी ने उससे रुकने के लिए काफी मिन्नतें की. लेकिन, वो नहीं मानी और आफताब के साथ चली गई”.
श्रद्धा के पिता ने आगे बताया, श्रद्धा के जाने के बाद उन्हेंउसके दोस्तों से पता चला कि दोनों नया गांव और फिर महाराष्ट्र में जाकर रहने लगे हैं, कभी-कभी श्रद्धा अपनी मां को फोन करके बताती थी कि आफताब उसके साथ मारपीट करता है इन्हीं सब के बीच श्रद्धा की माँ की मौत हो गई. माँ की मौत के बाद श्रद्धा ने एक-दो बार पिता को फोन किया, तब भी उसने आफताब की हरकतों के बारे में बताया था. यही बात उसने घर आकर भी बताई थी, इसपर पिता ने श्रद्धा को आफताब को छोड़कर वापस घर लौट आने के लिए कहा था. लेकिन, आफताब के मनाने पर वह उसके साथ चली गई थी. उसे नहीं पता था कि उसका ये फैसला उसपर कितना भारी पड़ने वाला है. अगर उस दिन श्रद्धा ने पिता की बात मान ली होती तो आज कहानी कुछ और ही होती.
श्रद्धा ने बॉयफ्रेंड आफताब के व्यवहार के बारे में लक्ष्मण को बहुत कुछ बताया था, लेकिन, बाद में उसने लक्ष्मण के मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया था. कई दिनों तक लक्ष्मण का संपर्क श्रद्धा से नहीं हो सका था तब उसे शक हुआ कि कुछ तो गलत है इसके बाद उसने श्रद्धा के पिता को सारी बात बताई और फिर ये मामला पुलिस तक पहुंचा, तब जाकर श्रद्धा हत्याकांड का खुलासा हुआ.
लक्ष्मण ने बताया कि श्रद्धा और आफताब का बहुत झगड़ा होता था, एक बार श्रद्धा ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर इस बारे में बताया भी था. उसने लक्ष्मण से कहा कि उसे यहाँ से बचा ले. श्रद्धा ने लक्ष्मण से कहा था कि अगर वो यहां रात भर रही, तो आफताब उसे मार डालेगा. इसके बाद वो सभी दोस्त मिलकर उनके फ्लैट पर पहुंचे और श्रद्धा को बचाया. फिर भी दोस्तों ने आफताब को चेतावनी भी दी थी. तब श्रद्धा के दोस्तों ने आफ़ताब से कहा था अगर उसने फिर से श्रद्धा को परेशान किया, तो वो पुलिस से शिकायत कर देंगे. मगर, श्रद्धा ने ही पुलिस के पास जाने से मना कर दिया और आफताब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने से भी उन्हें रोक लिया.
दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या और 85% ग्लोबल GDP पर कंट्रोल, जानिए क्या है G-20 समूह?
RAVEER-DEEPIKA:एक किस से शुरु हुई दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी, डायरेक्टर के रोकने पर भी नहीं रुके
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…