September 17, 2024
  • होम
  • दिल्ली: अशोक होटल में NDA की बैठक शुरू, 38 दल हुए शामिल, PM मोदी कर रहे हैं अध्यक्षता

दिल्ली: अशोक होटल में NDA की बैठक शुरू, 38 दल हुए शामिल, PM मोदी कर रहे हैं अध्यक्षता

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 18, 2023, 5:54 pm IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अशोक होटल में एनडीए की बैठक शुरु हो गई है. इस मीटिंग में 38 दलों के नेता शामिल हुए हैं. बीजेपी के नेतृत्व में चल रही इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. इससे पहले अशोक होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी और नागालैंड के सीएम नेफ्यू राय ने पीएम मोदी का स्वागत किया.

NDA की मीटिंग में ये दल हैं शामिल

बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) , राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (पारस), लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान), अपना दल (सोनेलाल), एआईआरएनसी, टीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस), शिरोमणि अकाली दल सयुंक्त, जनसेना, एनसीपी (अजित पवार), हम, रालोसपा, सुभासपा, बीडीजेएस (केरल), केरल कांग्रेस (थॉमस), गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट, जनातिपथ्य राष्ट्रीय सभा, यूडीपी, एचएसडीपी, जन सुराज पार्टी (महाराष्ट्र) और प्रहार जनशक्ति पार्टी (महाराष्ट्र). एआईएडीएमके, , एनपीपी, एनडीपीपी, एसकेएम, आईएमकेएमके, आजसू, एमएनएफ, एनपीएफ, आरपीआई, जेजेपी, आईपीएफटी (त्रिपुरा), बीपीपी, पीएमके, एमजीपी, एजीपी, निषाद पार्टी, यूपीपीएल.

आदर्शन गठबंधन है एनडीए- नड्डा

बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की आज दिल्ली में होने वाली मीटिंग को बेंगलुरु में होने जा रही विपक्षी एकता की बैठक का जवाब माना जा रहा है. इस बीच सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए की बैठक को लेकर जानकारी दी. नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एनडीए की बैठक में 38 दल शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश की सेवा और मजबूती के लिए बनाया गया राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एक आदर्श गठबंधन है. दूसरी ओर यूपीए के पास न तो कोई नेता और न ही उसके पास फैसले लेने की कोई शक्ति है. यूपीए सिर्फ स्वार्थ पर आधारित गठबंधन है. बीजेपी अध्यक्ष ने विपक्षी एकता की महाबैठक पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि वे सब सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए इकट्ठा होते हैं.

2024 में चल पाएगा 2004 का फॉर्मूला? क्या है विपक्ष की बैठक में कांग्रेस का प्लान

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन