ग्रेटर नोएडा। राजधानी दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक खौफनाक घटना सामने आई है। ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर आज एक लड़की की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतका की पहचान छिपाने के लिए शव के सिर को कुचल दिया गया है। सूचना मिलते ही दादरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि 2 जनवरी को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद तत्काल थाना प्रभारी दादरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मौत की वजह दुर्घटना प्रतीत हो रही है। पुलिस सभी घटना के सभी बिंदुओ पर गहनता से जांच कर रही है।
बता दें कि इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के दिन एक लड़की से बर्बरता की घटना सामने आई है। दिल्ली के कंझावला इलाके में एक लड़की की बिना कपड़ो के लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक लड़की की स्कूटी की एक कार से टक्कर हुई थी। इस दौरान वह कार के नीचे फंस गई थी। कार सवार पांच लड़को ने लड़की को 4 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि 1 जनवरी को सुबह 3 बजकर 24 मिनट पर एक बलेनो गाड़ी में एक लाश बंधी हुई है। ये गाड़ी कुटुबगड की ओर जा रही है। इसके बाद जानकारी देने वाले ने पुलिस को कार का नंबर भी बताया। सूचना के आधार पर सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया।
इसी दौरान पुलिस को एक और पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि कंझावला थाने इलाके में एक लड़की की न्यूड अवस्था में पड़ी हुई बॉडी मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को अस्पताल भेजा, जहां पर लड़की को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी गाड़ी का सुल्तानपुरी इलाके में एक स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया था। इसी बीच पेट्रोलिंग के दौरान एसएचओ को एक्सीडेंट की हालत में लड़की की स्कूटी भी मिल गई।
गौरतलब है कि मामले की जांच में सामने आया है कि एक्सीडेंट के बाद मृत लड़की गाड़ी से घिसटती हुई काफी दूर तक गई, जिसकी वजह से उसके कपड़े फट गए। पुलिस ने पांचो आरोपियों को पकड़ लिया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…