दिल्ली Delhi से लगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे Delhi Meerut Express Way पर आज ( शनिवार ) से वाहन चालकों को टोल टैक्स (Toll Tax) अपनी जेब को हल्का करना पड़ेगा तो वहीं पहले दिल्ली से मेरठ मुजफ्फरनगर या सहारनपुर देहरादून जाने वाले हर नागरिक को नए एक्सप्रेस-वे पर टोल नहीं देना पड़ रहा था । 383 दिन बाद किसानों के चले आंदोलन के बाद गाजीपुर बॉर्डर से यहां ट्रैफिक शुरू किया गया
NHAI ने वाहनों की संख्या में देखते हुए ये फैसला लिया है कि आज 25 दिसंबर से टोल की वसूली शुरू की जाएगी. NHAI ने टैक्स लगाने से पहले सूचना भी जारी कर दी है. यदि आज से सुबह 8 बजे से एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा जाएगा वह तय किए गए रेट दरों के आधार पर दूरी का वाहन टैक्स देगा, टोल वसूलने वाली प्राइवेट कंपनी ने भी टैक्स वसूलने के लिए तैयारी कर ली है.
NHAI ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज से टोल वसूला जाएगा, कमर्शियल वाहनों को कम से कम 140 रुपए देने होंगे;
दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक “काशी टोल प्लाजा” की दरें NHAI ने पहले ही तय कर दी है. इसके लिए NHAI ने सूचना जारी भी कर दी थी.
टोल प्लाजा सराय काले खां,सिकरोड, भोजपुर, इंदिरापुरम, डासना, डूंडाहेड़ा,
कार व छोटे वाहन 140,95,75,60,45,ओर 20
हल्के वाणिज्यिक वाहन 225,150,120,100,75,ओर 35
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 470,320,255,210,155,ओर 75
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे-लेन पर धीमी गति से चलने वाले वाहन दोपहिया, तिपहिया पूरी तरह से बैन हैं. लेकिन चेतावनी देने के बावजूद कोई वाहन चालक मनमानी करता हैं तो उन वाहनों का चालान किया जाएगा इसके लिए 8 घंटे के अंदर अंदर उनके मोबाइल पर चालान संबंधी मैसेज भी मिल जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे पर कार की स्पीड 100km प्रति घंटा और कमर्शियल वाहनों की स्पीड 80km प्रति घंटा की रफ्तार तय की गई है.
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे-लेन पर धीमी गति से चलने वाले वाहन दोपहिया, तिपहिया पूरी तरह से बैन हैं. लेकिन चेतावनी देने के बावजूद कोई वाहन चालक मनमानी करता हैं तो उन वाहनों का चालान किया जाएगा इसके लिए 8 घंटे के अंदर अंदर उनके मोबाइल पर चालान संबंधी मैसेज भी मिल जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे पर कार की स्पीड 100km प्रति घंटा और कमर्शियल वाहनों की स्पीड 80km प्रति घंटा की रफ्तार तय की गई है.
कशिश ने बताया कि अविनाश ने उन्हें और ईशा सिंह के साथ मिलकर एक फेक…
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि मौजूदा सीएम…
बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता…
कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद लोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने…
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मैदान में उतर गई…