नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए निगम चुनाव आयोग ने दिल्लीवासियों के लिए खास सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसमें लोग घर बैठ-बैठे मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। वो भी चंद मिनटों में और इससे यह भी पता लगाया जा सकता है की आपका पोलिंग बूथ कौन सा है और कहां है।
एमसीडी चुनाव के लिए रविवार 4 दिसंबर यानी आज सभी 250 वार्डों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। बता दें कि चुनाव आयोग ने ‘निगम चुनाव दिल्ली’ मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिससे की लोग अपने फोन में डाउनलोड कर आसानी से मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के साथ ही पोलिंग बूथ और पोलिंग स्टेशन की लोकेशन भी देख सकते हैं। इन सबके अलावा इस एप पर प्रत्याशियों से संबंधित सभी जानकारी भी उपलब्ध है।
दिल्ली में स्थानीय निकाय चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। आज सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। नतीजे 7 दिसंबर यानी बुधवार को आएंगे। बता दें कि 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। MCD पर पिछले 15 वर्षों से काबिज बीजेपी फिर से जीत दोहराने की कोशिश में है तो आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता के साथ-साथ नगर निगम पर भी अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रही है। वहीं, दिल्ली में कांग्रेस अपनी सियासत में खोए हुए विश्वास को दोबारा बनाने के लिए मेहनत कर रही है।
बता दें कि राज्य चुनाव आयोग के डाटा के मुताबिक, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,322 है, जिसमें 78,93,403 पुरुष, 66,10,858 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं। दिल्ली में 100 साल से ज्यादा उम्र के 229 वोटर्स हैं, हालांकि 80 से 100 साल के बीच वोटर्स की संख्या 2,04,301 हैं। पहली बार चुनाव में वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95458 तक पहुंची है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…