Advertisement

Delhi Mayor Election : हार के बाद भी AAP से भिड़ेगी BJP, जानिए मेयर चुनाव पर सबकुछ

नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव तो संपन्न हो गए लेकिन अब मेयर चुनावों को लेकर सबकी नज़र टिकी हुई है. आखिर कौन दिल्ली की मेयर गद्दी पर बैठने जा रहा है ये सवाल अब तक मन में बना हुआ है. कल (6 जनवरी) दिल्ली मेयर के चुनाव होने जा रहे हैं. काउंटडाउन शुरू […]

Advertisement
Delhi Mayor Election : हार के बाद भी AAP से भिड़ेगी BJP, जानिए मेयर चुनाव पर सबकुछ
  • January 5, 2023 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव तो संपन्न हो गए लेकिन अब मेयर चुनावों को लेकर सबकी नज़र टिकी हुई है. आखिर कौन दिल्ली की मेयर गद्दी पर बैठने जा रहा है ये सवाल अब तक मन में बना हुआ है. कल (6 जनवरी) दिल्ली मेयर के चुनाव होने जा रहे हैं. काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही सभी उम्मीदवारों के दिलों की धड़कन भी बढ़ने लगी है. ऐसा इसलिए क्योंकि एमसीडी चुनावों के बाद समीकरण थोड़ा बदला-बदला नज़र आ रहा है. गौरतलब है कि 4 दिसंबर को दिल्ली एमसीडी चुनाव करवाए गए थे. इन चुनावों में भाजपा को मात मिली थी और आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी. हालांकि हार जीत का फासला कुछ ज़्यादा नहीं रहा.

बहुमत का गणित

मेयर और डिप्टी मेयर का पद अपने नाम करने के लिए दिल्ली एमसीडी में भाजपा के पास बहुमत का जादुई आंकड़ा नहीं है. कुल 250 वार्डों में भाजपा के पास केवल 104 सीटें ही हैं. वहीं इस समय बीजेपी की चिरप्रतिद्वंदी पार्टी आम आदमी पार्टी के पास 134 का आंकड़ा है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो उसके पास केवल 9 सीटों का आंकड़ा ही है. ऐसे में भाजपा अपने उम्मीदवार को कैसे जिता पाएगी. ये देखने वाली बात है.

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल आमने-सामने

कल दिल्ली मेयर के साथ-साथ डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स भी चुने जाएंगे. इसके लिए बैलेट पेपर का कलर कोड भी तय किया जा चुका है. मेयर चुनाव में वोटिंग कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी.चुनाव से पहले ही दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच खटपट भी देखने को मिल रही है. जहां एलजी द्वारा पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर विवाद होना शुरू हो गया है. मेयर चुनाव के बीच भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर ये पूरा विवाद है. आम आदमी पार्टी ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई है. बता दें, पीठासीन अधिकारी ही शुक्रवार को होने जा रहे मेयर चुनाव को करवाएगा.

 

मुख्य उम्मीदवार

– रेखा गुप्ता (बीजेपी)
– शैली ओबेरॉय (AAP)

डिप्टी मेयर

– कमल बागड़ी (बीजेपी)
– आले मोहम्मद इकबाल (AAP)

स्टैंडिंग कमेटी सात उम्मीदवार

– भाजपा से कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा इस पद पर दावेदारी ठोकने आए हैं.
– आम आदमी पार्टी से आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी उम्मीदवार रहेंगे.

समय

कल यानी शुक्रवार को सबसे पहले सभी पार्षद शपथ लेंगे. 11 बजे के करीब मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए चुनाव करवाया जाएगा. जहां ये कार्यक्रम सिविक सेंटर के चौथे फ्लोर पर होना है.

तय हुआ कलर कोड-

– वाइट बैलेट पेपर – मेयर चुनाव
– डिप्टी मेयर – ग्रीन बैलेट
– स्टैंडिंग कमेटी मेंबर्स – पिंक बैलेट पेपर

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement