Advertisement

Delhi Mayor Election: शैली ओबेरॉय ने BJP की रेखा गुप्ता को हराया, बनी राजधानी की मेयर

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के ख़त्म होने के लगभग 2 महीने बाद दिल्ली को उसकी पहली मेयर मिल गई है. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने दिल्ली मेयर चुनाव में जीत हासिल की है. उन्हें कुल 266 में से 150 वोट मिले हैं. इसी के साथ उन्होंने भाजपा की मेयर पद […]

Advertisement
Delhi Mayor Election: शैली ओबेरॉय ने BJP की रेखा गुप्ता को हराया, बनी राजधानी की मेयर
  • February 22, 2023 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के ख़त्म होने के लगभग 2 महीने बाद दिल्ली को उसकी पहली मेयर मिल गई है. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने दिल्ली मेयर चुनाव में जीत हासिल की है. उन्हें कुल 266 में से 150 वोट मिले हैं. इसी के साथ उन्होंने भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी रेखा गुप्ता को पछाड़ दिया है जिन्हें मेयर चुनाव में कुल 116 वोट मिले हैं।

निगम चुनावों की तरह भाजपा को मात

इस तरह दिल्ली नगर निगम चुनावों की ही तरह मेयर पद के चुनावों में भी आम आदमी पार्टी ने भाजपा को चित कर दिया है. गौरतलब है कि वोटिंग के दौरान दिल्ली के सासंदों ने भी वोट डाला है जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मीनाक्षी लेखी और हंस राज हंस सबसे पहले मतदान करने वालों में शुमार हैं. इसके अलावा भाजपा सांसदों प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, हर्षवर्धन, गौतम गंभीर, रमेश बिधूड़ी और मनोज तिवारी तथा आम आदमी पार्टी (आप) के सांसदों संजय सिंह, एन डी गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता ने भी मेयर चुनावों में वोटिंग की है.

चौथी बार संपन्न हुआ चुनाव

बता दें, बुधवार (22 फरवरी) को चौथी बार दिल्ली मेयर चुनाव करवाया गया था. इसी तरह पहले भी तीन बार एमसीडी (सदन) में वोटिंग करवाने की कोशिश की जा चुकी है लेकिन आप और भाजपा के पार्षदों के बीच हुई तनातनी की वजह से चुनाव टलता रहा. हालांकि आज भी चुनाव शुरू होने से पहले तनातनी की स्थिति भी बन गई थी। भाजपा विधायक के सदन में प्रवेश पर आम आदमी पार्टी के पार्षद रोष जता रहे थे। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आशु ठाकुर ने चुनाव से पहले नाम वापस ले लिया था।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement