नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद ‘आप’ समेत तमाम विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. […]
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद ‘आप’ समेत तमाम विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सीना ठोक कर घोटाला करना आम आदमी पार्टी के चरित्र में है और जब वे पकड़े जाते हैं तो राजनीति करना शुरू कर देते हैं.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 2022 में दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की गई थी, इसलिए ईडी ने भी केस दर्ज किया था. मनीष सिसौदिया के मामले से जुड़े कुछ अधिकारी और कुछ कारोबारी अभी जेल में हैं. वहीं, गिरफ्तार किए गए कारोबारियों में से एक का नाम दिनेश अरोड़ा है. उसने कहा था कि वह सरकारी गवाह बनेगा. उसने सरकारी गवाह बनकर खुलासा किया कि 2020 में संजय सिंह की उनसे मुलाकात हुई थी. दिनेश अरोड़ा दिल्ली में रेस्टोरेंट चलाते हैं. संजय सिंह ने उनसे कहा था कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और उन्हें पैसे जुटाने हैं.
संबित पात्रा ने आगे कहा कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा को मनीष सिसौदिया से भी मिलवाया था. दिनेश अरोड़ा ने लाखों दिए थे. उन्होंने मांग की थी कि उत्पाद शुल्क विभाग में फंसे उनके कुछ मुद्दों को मंजूरी दे दी जाए. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ईडी ने आरोप पत्र में संजय सिंह का नाम दर्ज किया. आप नेताओं ने कहा कि उनका नाम गलती से आरोप पत्र में था. ईडी ने संजय सिंह का नाम 4 जगहों पर डाला था, जिसमें से एक टाइपो एरर की वजह से हटा दिया गया.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब भ्रष्टाचार का कोई डॉन पकड़ा जाता है तो उसके घर से आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए जाते हैं. ये दस्तावेज मोबाइल फोन और लैपटॉप में रखे होते हैं. संजय सिंह के घर से प्राप्त किए गए आपत्तिजनक दस्तावेज़ एक ऐसे व्यक्ति की ओर इशारा कर रहे हैं जो आम आदमी पार्टी की घोटाला लिस्ट में बहुत बड़ा नाम है.
Delhi Liquor Scam: आप सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, शराब घोटाले में पूछताछ के बाद ईडी ने की कार्रवाई