नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से कोलकाता जा रही दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को लूट की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ 20 से ज्यादा हथियारबंद लुटेरे ट्रेन में चढ़ गए और लूटपाट की. कहा जा रहा है कि उन्होंने बंदूक की नोंक पर कई यात्रियों से लूट की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 हथियारबंद लुटेरे ट्रेन के 6-7 डब्बों में चढ़ गए और बन्दूक की नोख पर यात्रियों से लूटपाट की. हालांकि, रेल पुलिस का कहना है कि कोई लूटपाट नहीं हुई है, एसी बोगी से 6 लोगों का सामान गायब कर दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक लूट की ये घटना ट्रेन संख्या 12274 पर रविवार तड़के करीब 3 बजे हुई थी, इस घटना के समय दुरंतों एक्सप्रेस पटना पार कर चुकी थी, यात्रियों ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने जबरन इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया, और लगभग 20 लूटेरे ट्रेन में चढ़ गए.
ट्रेन में मौजूद कोलकाता के एक व्यापारी ने बताया कि ट्रेन पटना से करीब 10 किमी आगे निकल चुकी है, उसी दौरान अचानक हंगामा हुआ और उसने देखा कि लोग अपनी सीट से उठकर इधर-उधर भाग रहे हैं, फिर कुछ देर बाद ट्रेन रुक गई और कुछ बोगियों में बाहर से कई लोग घुस गए. उन लोगों ने कई यात्रियों का सामान छीन लिया, वहीं चश्मदीदों ने बताया कि जीआरपी कर्मियों ने ट्रेन से नीचे उतरने से पहले यात्रियों से अपने मोबाइल फोन और चार्जर छिपाने को कहा था.
रेलवे की सबसे सुरक्षित ट्रेन में से दुरंतो एक्सप्रेस के बोगियों में लूटपाट की खबर से रेलवे पुलिस ने साफ़ इंकार किया है. रेलवे पुलिस ने बताया कि बख्तियारपुर से सलेमपुर के पास ये घटना हुई. हालांकि, रेल पुलिस का कहना है कि कोई लूटपाट नहीं हुई है, एसी बोगी से 6 लोगों का सामान गायब कर दिया गया है.
लुटेरों ने कथित तौर पर कई यात्रियों का सामान और कीमती छेना. कई लोगों ने कोलकाता के हावड़ा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद लूट की शिकायत भी दर्ज करवाई है, बता दें कि ये घटना हैरान करने वाली है क्योंकि दुरंतो जैसी ट्रेन में इस तरह की कोई घटना सुनने में नहीं आई है, ये घटना बिहार में जंगल राज वाले आरोपों की तरफ इशारा करती है.
UP PET 2022: 11 जिले, सॉल्वर गैंग के 23 लोग, 6 लाख से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा
भोजपुरी फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाएं आरोप कहा की थी गंदे तरीके से छूने की कोशिश
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…