नई दिल्ली/पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आज अपने बेटे संतोष सुमन के साथ दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. करीब पौने घंटे चली इस मुलाकात के बाद मांझी ने मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा एनडीए का हिस्सा है. आगामी चुनावों में ‘हम’ भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.
जीतनराम मांझी के बेटे और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के प्रमुख संतोष सुमन ने कहा कि अब उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है. सैद्धांतिक रूप से हम एनडीए में शामिल हो गए हैं. इसकी औपचारिक घोषणा बाद में होगी. संतोष ने आगे कहा कि गठबंधन के मसले पर हमारी गृह मंत्री अमित शाह से काफी सकारात्मक बातचीत हुई है. सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कोई बात नहीं हुई है. दोनों दलों के नेता आगे बैठकर इस पर चर्चा करेंगे.
इससे पहले 13 जून को हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता संतोष सुमन ने सबको चौंकाते हुए नीतीश कुमार सरकार से इस्तीफा दे दिया था. संतोष महागठबंधन सरकार में हिंदुस्तानआवाम मोर्चे के कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे. विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे नीतीश सरकार के लिए संतोष सुमन का इस्तीफा बड़ा झटका माना गया.
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख संतोष सुमन ने मंत्री पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ‘हम’ पार्टी का जनता दल (यूनाइटेड) में विलय करवाना चाहते थे. वे हमारा अस्तित्व खत्म करना चाह रहे थे. बता दें कि संतोष सुमन के पिता जीतन राम मांझी कभी नीतीश कुमार के काफी करीबी हुआ करते थे.
मैंने उनसे कहा JDU में विलय करो या जाओ यहां से.. मांझी के महागठबंधन छोड़ने पर बोले CM नीतीश
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…