Advertisement

Delhi: गृहमंत्री अमित शाह से मिले जीतनराम मांझी, कहा- अब NDA में है HAM

नई दिल्ली/पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आज अपने बेटे संतोष सुमन के साथ दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. करीब पौने घंटे चली इस मुलाकात के बाद मांझी ने मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि […]

Advertisement
Delhi: गृहमंत्री अमित शाह से मिले जीतनराम मांझी, कहा- अब NDA में है HAM
  • June 21, 2023 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली/पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आज अपने बेटे संतोष सुमन के साथ दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. करीब पौने घंटे चली इस मुलाकात के बाद मांझी ने मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा एनडीए का हिस्सा है. आगामी चुनावों में ‘हम’ भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.

बाद में होगी इसकी औपचारिक घोषणा

जीतनराम मांझी के बेटे और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के प्रमुख संतोष सुमन ने कहा कि अब उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है. सैद्धांतिक रूप से हम एनडीए में शामिल हो गए हैं. इसकी औपचारिक घोषणा बाद में होगी. संतोष ने आगे कहा कि गठबंधन के मसले पर हमारी गृह मंत्री अमित शाह से काफी सकारात्मक बातचीत हुई है. सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कोई बात नहीं हुई है. दोनों दलों के नेता आगे बैठकर इस पर चर्चा करेंगे.

13 जून को दिया था मंत्री पद से इस्तीफा

इससे पहले 13 जून को हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता संतोष सुमन ने सबको चौंकाते हुए नीतीश कुमार सरकार से इस्तीफा दे दिया था. संतोष महागठबंधन सरकार में हिंदुस्तानआवाम मोर्चे के कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे. विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे नीतीश सरकार के लिए संतोष सुमन का इस्तीफा बड़ा झटका माना गया.

इस्तीफे के बाद संतोष ने क्या कहा था?

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख संतोष सुमन ने मंत्री पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ‘हम’ पार्टी का जनता दल (यूनाइटेड) में विलय करवाना चाहते थे. वे हमारा अस्तित्व खत्म करना चाह रहे थे. बता दें कि संतोष सुमन के पिता जीतन राम मांझी कभी नीतीश कुमार के काफी करीबी हुआ करते थे.

मैंने उनसे कहा JDU में विलय करो या जाओ यहां से.. मांझी के महागठबंधन छोड़ने पर बोले CM नीतीश

Advertisement