Inkhabar logo
Google News
दिल्ली हॉरर केस: पहले शराब पीकर स्कूटी को टक्कर मारी, फिर… सामने आया घटना के पीछे का घिनौना सच

दिल्ली हॉरर केस: पहले शराब पीकर स्कूटी को टक्कर मारी, फिर… सामने आया घटना के पीछे का घिनौना सच

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक लड़की की मौत मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच आज जांच कर रही पुलिस टीम को पता चला कि मृतक लड़की के साथ स्कूटी पर एक और लड़की मौजूद थी। एक्सीडेंट में दूसरी लड़की को भी थोड़ी चोट आई और वह अपने घर चली गई। वहीं, पीड़ित लड़की कार में फंसी रही और वह 12 किलोमीटर तक घसीटती रही। इस बीच पुलिस पूछताछ में कार में मौजूद आरोपियों ने पूरा घटना को बताया है। आइए जानते हैं कि आरोपियों ने क्या खुलासा किया है?

ज्यादा शराब पी रखी थी

सुल्तानपुरी कांड के पांचों आरोपियों ने जब कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास अपनी कार रोकी तो उन्होंने लड़की को कार में फंसा देखा। आरोपियों ने युवती को कार के नीचे से निकाला और खुले आसमान के नीचे फेंककर भाग गए। आरोपियों ने बताया कि लड़की के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। सुल्तानपुरी थाने में दर्ज एफआईआर से खुलासा हुआ है कि आरोपी अमित व दीपक ने कार मालिक आशुतोष को बताया था कि उन्होंने ज्यादा शराब पी रखी थी और किशन विहार में स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी।

डर से सभी फरार हो गए

आरोपियों ने बताया कि स्कूटी से टक्कर होने के बाद वे सभी वहां से फरार हो गए। आरोपियों ने ये तक भी नहीं देखा कि लड़की कार में फंसी हुई है। एफआईआर में आगे बताया गया है कि पुलिस को जब दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी की सूचना मिली तो वो ई-7/डी-2 शनि बाजार रोड किशन विहार पहुंची। वहां पर पुलिस को क्षतिग्रस्त स्कूटी खड़ी मिली। मौके पर कोई गवाह नहीं मिला। स्कूटी के पास एक जूता मिला। पुलिस ने जब स्कूटी का मालिकाना निकलवाया तो पता चला कि स्कूटी एम-ब्लॉक, मंगोलपुरी निवासी रेखा के नाम पर रजिस्टर्ड है।

आरोपियों की नहीं थी कार

पुलिस जब स्कूटी मालिक के रजिस्टर्ड पते पर पहुंची तो मालूम हुआ कि वह पांच साल पहले ही घर खाली करके चले गए हैं। इसके बाद पुलिस को रोहिणी जिले से तीन पीसीआर कॉल मिलीं। सूचना मिली कि वाई पॉइंट, हनुमान मंदिर के पास कंझावला रोड पर एक युवती नग्न अवस्था में पड़ी हुई है। सुल्तानपुरी पुलिस को बेलेनो कार का नंबर भी मिल गया। पुलिस ने युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कॉलर से मिले रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पता चला कि कार का मालिक सेक्टर-एक, रोहिणी निवासी आशुतोष है।

कार मालिक ने क्या बताया?

पुलिस पूछताछ में कार मालिक आशुतोष ने बताया कि उसकी कार को दोस्त अमित और दीपक 31 दिसंबर की शाम मांगकर ले गए थे। दीपक और अमित ने आशुतोष को बताया था कि किशन विहार में एक एक्सीडेंट हो गया है। कंझावला रोड पर पता चला कि कार के नीचे युवती फंसी हुई है। उन्होंने लड़की को कार के नीचे से निकाला और और उसे वहीं पर फेंककर चले गए। इस दौरान दीपक कार चला रहा था।

गाड़ी में मिला खून ही खून

आरोपियों की कार का रोहिणी स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान गाड़ी की चेसिस में ड्राइवर के बगल वाली सीट की तरफ आगे से पीछे तक खून ही खून लगा मिला। कार के नीचे स्किन के हिस्से भी मिले हैं। एफएसएल के अधिकारियों के मुताबिक कार की अंडर बॉडी पार्ट्स में युवती फंस गई थी। इसके साथ ही कार से बीड़ी और सिगरेट के टुकड़े मिले हैं। दूसरी तरफ, तीन डॉक्टरों के पैनल ने युवती के शव का पोस्टमार्टम किया है। मंगलवार यानि आज लड़की का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

cctv footage of delhi hit and run casedelhidelhi girl draggeddelhi girl dragged and killedDelhi Girl Dragged Casedelhi girl dragged on new year evedelhi girl dragged videodelhi hit and run accident casedelhi hit and run casedelhi horrorDelhi horror casedelhi horror cctvdelhi horror newsdelhi kanjhawala casedelhi murder caseDelhi NewsDelhi Policehit and run casehit and run case delhihit and run case in delhikanjhawalagirlaccident delhi horror
विज्ञापन