नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक लड़की की मौत मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच आज जांच कर रही पुलिस टीम को पता चला कि मृतक लड़की के साथ स्कूटी पर एक और लड़की मौजूद थी। एक्सीडेंट में दूसरी लड़की को भी थोड़ी चोट आई और वह अपने घर चली गई। वहीं, पीड़ित लड़की कार में फंसी रही और वह 12 किलोमीटर तक घसीटती रही। इस बीच पुलिस पूछताछ में कार में मौजूद आरोपियों ने पूरा घटना को बताया है। आइए जानते हैं कि आरोपियों ने क्या खुलासा किया है?
सुल्तानपुरी कांड के पांचों आरोपियों ने जब कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास अपनी कार रोकी तो उन्होंने लड़की को कार में फंसा देखा। आरोपियों ने युवती को कार के नीचे से निकाला और खुले आसमान के नीचे फेंककर भाग गए। आरोपियों ने बताया कि लड़की के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। सुल्तानपुरी थाने में दर्ज एफआईआर से खुलासा हुआ है कि आरोपी अमित व दीपक ने कार मालिक आशुतोष को बताया था कि उन्होंने ज्यादा शराब पी रखी थी और किशन विहार में स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी।
आरोपियों ने बताया कि स्कूटी से टक्कर होने के बाद वे सभी वहां से फरार हो गए। आरोपियों ने ये तक भी नहीं देखा कि लड़की कार में फंसी हुई है। एफआईआर में आगे बताया गया है कि पुलिस को जब दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी की सूचना मिली तो वो ई-7/डी-2 शनि बाजार रोड किशन विहार पहुंची। वहां पर पुलिस को क्षतिग्रस्त स्कूटी खड़ी मिली। मौके पर कोई गवाह नहीं मिला। स्कूटी के पास एक जूता मिला। पुलिस ने जब स्कूटी का मालिकाना निकलवाया तो पता चला कि स्कूटी एम-ब्लॉक, मंगोलपुरी निवासी रेखा के नाम पर रजिस्टर्ड है।
पुलिस जब स्कूटी मालिक के रजिस्टर्ड पते पर पहुंची तो मालूम हुआ कि वह पांच साल पहले ही घर खाली करके चले गए हैं। इसके बाद पुलिस को रोहिणी जिले से तीन पीसीआर कॉल मिलीं। सूचना मिली कि वाई पॉइंट, हनुमान मंदिर के पास कंझावला रोड पर एक युवती नग्न अवस्था में पड़ी हुई है। सुल्तानपुरी पुलिस को बेलेनो कार का नंबर भी मिल गया। पुलिस ने युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कॉलर से मिले रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पता चला कि कार का मालिक सेक्टर-एक, रोहिणी निवासी आशुतोष है।
पुलिस पूछताछ में कार मालिक आशुतोष ने बताया कि उसकी कार को दोस्त अमित और दीपक 31 दिसंबर की शाम मांगकर ले गए थे। दीपक और अमित ने आशुतोष को बताया था कि किशन विहार में एक एक्सीडेंट हो गया है। कंझावला रोड पर पता चला कि कार के नीचे युवती फंसी हुई है। उन्होंने लड़की को कार के नीचे से निकाला और और उसे वहीं पर फेंककर चले गए। इस दौरान दीपक कार चला रहा था।
आरोपियों की कार का रोहिणी स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान गाड़ी की चेसिस में ड्राइवर के बगल वाली सीट की तरफ आगे से पीछे तक खून ही खून लगा मिला। कार के नीचे स्किन के हिस्से भी मिले हैं। एफएसएल के अधिकारियों के मुताबिक कार की अंडर बॉडी पार्ट्स में युवती फंस गई थी। इसके साथ ही कार से बीड़ी और सिगरेट के टुकड़े मिले हैं। दूसरी तरफ, तीन डॉक्टरों के पैनल ने युवती के शव का पोस्टमार्टम किया है। मंगलवार यानि आज लड़की का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…