नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने अब सीएनजी के बढ़ते दामों के मद्देनज़र ऑटो और टैक्सी के किराए में बदलाव किए हैं. जहां अब केजरीवाल सरकार ने नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए किराए को बढ़ा दिया है. किराए की दरें अब बढ़ जाएंगी. बता दें, ये किराया सीएनजी से चलने वाले ऑटो और टैक्सी के लिए बढ़ाया गया है.
दरअसल, पिछले कुछ समय से राजधानी समेत देशभर में सीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिल्ली में ऑटो और टैक्सी चालाक भी लंबे समय से किराए की दरों में बदलाव की मांग कर रहे थे. इसी कड़ी में बीते दिनों कई ऑटो चालकों ने धरना प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद दिल्ली सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी का काम किराए को बढ़ाने का था जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अब किराया बढ़ाया जा चुका है.
इस रिपोर्ट के अनुसार ऑटो का मीटर डेढ़ किमी चलने के बाद 25 के बजाय 30 रुपये पर डाउन लेगा. उसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपए के बजाय 11 रुपये किराया लगाने का फैसला लिया गया है. दूसरी ओर दिल्ली में न्यूनतम 40 रुपये किराये के बाद नॉन AC टैक्सियों में प्रति किलोमीटर 17 रुपए देने होंगे. पहले यह शुल्क 14 रुपये था. इसके अलावा एसी टैक्सी का किराया 16 रुपए प्रति किमी से बढ़कर 20 रुपये प्रति किमी हो गया है.
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. बढ़े हुए किराए के प्रस्ताव को लेकर रेट भी तभी निर्धारित कर दिए गए थे. उस समय सरकार ने कहा था कि ऑटो के किराए में आखिरी संशोधन 2020 में हुआ था,लेकिन टैक्सी में 9 साल पहले 2013 में बढ़ोतरी की गई थी. साल 2020 में CNG का किराया 47 रुपये था जो इस समय दोगुना से भी अधिक हो चुका है. इसी को लेकर टैक्सी संगठनों ने शिकायत भी की थी.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…