नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में CBI ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार यानी 26 फरवरी के दिन यह गिरफ्तारी पूरी आठ घंटे की पूछताछ के बाद की गई है. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मनीष सिसोदिया के घर […]
नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में CBI ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार यानी 26 फरवरी के दिन यह गिरफ्तारी पूरी आठ घंटे की पूछताछ के बाद की गई है. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे। यहां दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री ने मनीष सिसोदिया के परिवार से मुलाकात की. इसके बाद दोनों मुख्यमंत्रियों ने प्रेस को भी संबोधित किया.
Those who are eating the money of LIC, those who ate banks’ money. Those who are being talked about widely in the nation must go to jail. AAP is not scared. We have come out of an anti-corruption movement: Punjab CM, Bhagwant Mann pic.twitter.com/ZXPYvLiTKo
— ANI (@ANI) February 26, 2023
सिसोदिया के परिवार से मुलाक़ात करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मनीष सिसोदिया ईमानदारी देशभक्त और साहसी व्यक्ति हैं जिन्होंने गरीब के बच्चों को अच्छा भविष्य दिया है. सिसोदिया एक शरीफ आदमी हैं और इस समय पूरे देश में शरीफों और देशभक्तों को जेल में डाल दिया जा रहा है. लुटेरे इनके(बीजेपी) दोस्त हैं और इनके पास उन्हें नोटिस देने की हिम्मत नहीं है. जनता इन्हें जवाब देगी. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष की वाइफ से मिले. उन्हें कई बड़ी बीमारियां हैं, जिसमें ब्रेन का कंट्रोल नहीं रहता.
Delhi|Manish Sisodia is honest man. He has been serving the country. He worked hard for underprivileged students & transformed government schools in Delhi. Today he has been arrested. We are seeing how honest & nationalist people are getting arrested nationwide: CM, A Kejriwal pic.twitter.com/y8XrF1tTeY
— ANI (@ANI) February 26, 2023
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि उपमुख्यमंत्री का मेडिकल चेकअप CBI के हेडक्वार्टर में ही होगा. रात 10 बजे डॉक्टर सीबीआई मुख्यालय पहुंचेंगे और उनका मेडिकल चेकअप करेंगे. बता दें, आमतौर पर आरोपी को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जाता है.लेकिन खबर आ रही है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए CBI ने अपने मुख्यालय में ही उनकी जांच करवाने का फैसला किया है.
अब सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं से भर गया है. जहां आम आदमी पार्टी के नेताओं समेत भाजपा के नेता इस गिरफ्तारी पर लगातार कुछ ना कुछ शेयर कर रहे हैं. इसी बीच कभी आम आदमी पार्टी में नेता रहे कपिल मिश्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है. वीडियो में भाजपा नेता कपिल मिश्रा कहते हैं कि ‘;मैं तो पिछले पांच साल से कह रहा हूं कि मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं। इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है।’ बता दें, इससे पहले भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था इस वीडियो में उन्होंने सिसोदिया को शहीद भगत सिंह बताए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद