Advertisement

दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने वायुसेना के एक जवान को किया गिरफ्तार, ISI के लिए करता था जासूसी

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के एक जवान को जासूसी के आरोप में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान का नाम देवेंद्र शर्मा है. दिल्ली पुलिस को संदेह है कि देवेंद्र शर्मा पाक की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करता है। हनी ट्रैप का हुआ […]

Advertisement
दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने वायुसेना के एक जवान को किया गिरफ्तार, ISI के लिए करता था जासूसी
  • May 12, 2022 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के एक जवान को जासूसी के आरोप में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान का नाम देवेंद्र शर्मा है. दिल्ली पुलिस को संदेह है कि देवेंद्र शर्मा पाक की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करता है।

हनी ट्रैप का हुआ शिकार

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने देवेंद्र शर्मा को हनी ट्रैप में फंसाकर उससे भारतीय वायुसेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटा रही थी. क्राइम ब्रांच को आरोपी जवान की पत्नी के बैंक खाते से बहुत सारे संदिग्ध लेनदेन भी मिले हैं।

सोशल मीडिया से हुई दोस्ती

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी जवान देवेंद्र शर्मा को धौला कुआं से गिरफ्तार किया है. जवान कानपुर का रहने वाला है. खबरों के मुताबिक देवेंद्र की सोशल मीडिया के जरिए एक महिला से दोस्ती हुई. जिसके बाद आरोपी जवान को महिला ने फोन पर अश्लील बातें कर जाल में फंसा लिया और उससे महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने लगी।

खुफिया इनपुट से हुई गिरफ्तारी

क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी जवान देवेंद्र शर्मा से भारतीय वायुसेना के रडारों के बारें में जानकारी जुटाने की कोशिश की गई. देवेंद्र से एयर फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम और एड्रेस भी जुटाने की कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के बाद क्राइम ब्रांच ने 6 मई को आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Advertisement