नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब 9:00 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,490 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5,250 हो गई है। इस दौरान 2 मरीजों की मौत भी हुई हैं। वहीं 1,070 मरीज संक्रमण से उभरे है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण दर 4.62 फ़ीसदी दर्ज की गई है।
इससे पहले बुधवार को राजधानी दिल्ली में 1,367 केस की पुष्टि हुई थी और संक्रमण दर 4.5 फ़ीसदी दर्ज की गई थी। वहीं मंगलवार को 1,204 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.64% थी।
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,377 नए मामलें समाने आए है. यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मामले आए हैं. इससे पहले कल यानी गुरुवार को कोरोना के 3,303 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 2,496 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 17,801 हो गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को भी मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई है, जबकि कल यानी गुरुवार को 39 लोगों की मौत हुई है.
कुल मामले- 4,30,72,176
सक्रिय मामले- 17,801
कुल वसूली – 4,25,30,622
कुल मौतें – 5,23,753
कुल टीकाकरण – 1,88,65,46,894
झज्जर: फैक्ट्री में अमोनियम गैस का रिसाव, जान बचाकर भागे कर्मचारी
प्रयागराज में भाजपा नेता के भाई की गोली मार की हत्या
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…
ट्रेन से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक…
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर…
उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों बिजली बिलों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर है और…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कुत्ते के भौंकने और काटने की…
महिला कह रही है कि लड़के ने उसकी बेटी और उसके यानी दोनों के साथ…