नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और जमुई लोकसभा सीट से सांसद चिराग पासवान ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. चिराग आज दोपहर गृह मंत्री शाह के आवास पर पहुंचे, जहां पर दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि अमित शाह और चिराग पासवान के बीच लोजपा (रामविलास) के एनडीए में शामिल होने को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत हुई है.
बताया जा रहा है कि चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल से पहले भाजपा के सामने कुछ शर्ते रखी हैं. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए 6 सीटें और नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जगह शामिल है. जानकारी के मुताबिक, अगर शाह और चिराग पासवान के बीच बातचीत सार्थक रही तो कल यानी 18 जुलाई को होने जा रही बैठक में लोजपा (रामविलास) एनडीए में शामिल हो जाएगी.
बिहार में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़ों को साथ लाना बड़ी चुनौती है. रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके भाई पशुपति पारस और बेटे चिराग पासवान के बीच पार्टी दो गुटों में बंट गई. बीजेपी आलाकमान चाहता है कि लोजपा में विभाजन के बाद भी पुरानी व्यवस्था के तहत चुनाव लड़ा जाए, लेकिन चाचा-भतीजा इसके लिए राजी नहीं है. ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंस गया है. गौरतलब है कि 2019 में संयुक्त लोजपा ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी तैयारियों शुरु कर दी है. एक ओर विपक्षी पार्टियां 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में इकट्ठा हो रही हैं. जहां वो महागठबंधन की रूप रेखा तैयार करेंगी. वहीं, सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में भी हलचल तेज है. भारतीय जनता पार्टी कई छोटे-बड़ों दलों को साधने में जुटी हुई है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की भी 18 जुलाई को दिल्ली में बैठक होने वाली है, जिसमें करीब 30 घटक दल शामिल होंगे.
NDA vs PDA: विपक्ष-26 बनाम बीजेपी-30? जानें कौन ताकतवर… समझिए आंकड़ों का पूरा गणित
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…