नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है। आबकारी नीति को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज विधानसभा में भारी बवाल होने की संभावना है। इसी बीच कल आम आदमी पार्टी के विधायकों ने राजघाट पर पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन किया। इसके बाद बीजेपी नेता वहां पहुंचे और उन्होंने गंगाजल से बापू की समाधि का शुद्धिकरण किया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं का एक दल राजघाट पर महात्मा गांधी के स्मारक स्थल पर गंगाजल का छिड़काव कर रहा है। वीडियो के साथ लिखा गया है कि शराबी नीति में लिप्त मुख्यमंत्री केजरीवाल के कदम राजघाट पर पड़ने से वो अशुद्ध हो गया है। इसीलिए गंगाजल का छिड़काव कर उसे शुद्ध किया जा रहा है।
बता दें कि इस वीडियो को दिल्ली बीजेपी पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार के शराब घोटाले से ध्यान हटाने के लिए लगातार झूठ बोल रहे हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कई दिनो सियासी घमासान मचा हुआ है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगा रही है। आप के नेताओं के कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके विधायको को 20-20 करोड़ में खरीदने की कोशिश की है। वहीं, इसपर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल सरकार हर रोज ध्यान भटकाने के लिए नई नई फिल्मी स्क्रिप्ट सुना रही है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल मुद्दे भटकाने के लिए रोजाना नए-नए ड्रामे कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि आबकारी नीति में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खूब भ्रष्टाचार किया है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…