नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में आज पंजाब पुलिस ने दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर लिया।
तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर उनके पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने मीडिया को बताया कि आज सुबह 10-15 पुलिसकर्मी हमारे घर पर आए और तजिंदर को घसीटकर बाहर ले गए. इस दौरान जब मैंने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल फोन निकाला, तो कुछ पुलिसकर्मी मुझे दूसरे कमरे में ले गई और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा।
प्रीतपाल सिंह बग्गा ने बताया कि उनके बेटे को गिरफ्तार करने आए पुलिसकर्मियों ने कहा कि तजिंदर ने अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी है. बग्गा ने कहा कि इस घटना के बारे में दिल्ली पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि दो महीने पहले कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को लेकर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में टैक्स फ्री न करने को लेकर तजिंदर बग्गा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. इसके बाद पंजाब में उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भड़काऊ बयान देने,आपराधिक धमकी और शत्रुता को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था।
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…