Advertisement
  • होम
  • top news
  • दिल्ली: केजरीवाल पर आपत्तिजनक बयान देने वाले BJP नेता बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली: केजरीवाल पर आपत्तिजनक बयान देने वाले BJP नेता बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली: नई दिल्ली।  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में आज पंजाब पुलिस ने दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस पर बदसलूकी का आरोप तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर उनके पिता प्रीतपाल सिंह […]

Advertisement
दिल्ली: केजरीवाल पर आपत्तिजनक बयान देने वाले BJP नेता बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • May 6, 2022 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिल्ली:

नई दिल्ली।  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में आज पंजाब पुलिस ने दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब पुलिस पर बदसलूकी का आरोप

तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर उनके पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने मीडिया को बताया कि आज सुबह 10-15 पुलिसकर्मी हमारे घर पर आए और तजिंदर को घसीटकर बाहर ले गए. इस दौरान जब मैंने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल फोन निकाला, तो कुछ पुलिसकर्मी मुझे दूसरे कमरे में ले गई और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा।

केजरीवाल को जान से मारने की धमकी आरोप

प्रीतपाल सिंह बग्गा ने बताया कि उनके बेटे को गिरफ्तार करने आए पुलिसकर्मियों ने कहा कि तजिंदर ने अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी है. बग्गा ने कहा कि इस घटना के बारे में दिल्ली पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिया था बयान

बता दें कि दो महीने पहले कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को लेकर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में टैक्स फ्री न करने को लेकर तजिंदर बग्गा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. इसके बाद पंजाब में उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भड़काऊ बयान देने,आपराधिक धमकी और शत्रुता को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement