नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। चर्चित श्रद्धा हत्याकांड के जैसी ही एक और हत्याकांड का खुलासा हुआ है। राजधानी के पांडवनगर में अंजन दास नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अंजन दास की पत्नी और सौतेले बेटे ने ही उसकी हत्या की है। दोनों ने इस हत्याकांड को बीते मई महीने में ही अंजाम दिया था, लेकिन इसकी गुत्थी अब सुलझी है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा हत्याकांड के मामले को लेकर मई महीने के बाद से जो भी मामले सामने आए थे उनको जांचना शुरू किया। इसी क्रम में पांडव नगर में मिले मानव अंगों की भी जांच की गई और उनके डीएनए सैंपल लिए गए। श्रद्धा हत्याकांड की कड़ियां इन मानव अंगो से जोड़ रही पुलिस को चौंकाने वाली बात पता चली।
जब पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि पांडव नगर वाले मानव अंगों को जंगल में फेंकने के लिए एक महिला और एक युवक आया करते थे। इसी सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने जब कड़ियां जोड़ी तब जाकर अंजन दास हत्याकांड का खुलासा हुआ।
इस मामले में पुलिस ने मृतक अंजन दास के हत्या की आरोपी पत्नी पूनम और सौतेले बेटे दीपक गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ने बताया है कि उसने ही पति अंजन दास की हत्या की थी, क्योंकि वो शराब पीने का आदी था और उसके संबंध कई महिलाओं से थे। इस हत्याकांड को अंजाम देने में पूनम के बेटे ने भी उसका साथ दिया था।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया है कि पत्नी पूनम ने अपने बेटे के साथ मिलकर अंजन दास के शव के कई टुकड़े किए थे। उसके बाद शव को फ्रिज में रखा था ताकि उसमें से कोई बदबू ना आए। फिर 4 से 5 दिन तक लगातार वो दोनों शव को ठिकाने लगाते रहे। यह सब कुछ जून महीने में हुआ था।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…