नई दिल्ली: लाल किले पर प्रदर्शन कर रहे उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत हिरासत में लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता टाउन हॉल तक ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च’ के लिए लाल किले […]
नई दिल्ली: लाल किले पर प्रदर्शन कर रहे उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत हिरासत में लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता टाउन हॉल तक ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च’ के लिए लाल किले पर एकत्र हुए थे. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी इस समय पुलिस की हिरासत में हैं.
Delhi | Congress leaders and workers were detained by police as they gathered at Red Fort for 'Loktantra Bachao Mashaal Shanti March' till Town Hall. https://t.co/xltww8xLZG pic.twitter.com/7Bhd5lvQ7S
— ANI (@ANI) March 28, 2023
दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है. जहां कांग्रेस और विपक्षी दल के कई कार्यकर्ता इस समय केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं. पार्टी ने इसे सीधा-सीधा लोकतंत्र पर हमला करार दिया है. इस बीच मंगलवार (28 मार्च) की शाम को लाल किले के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर ‘मशाल शांति जुलूस’ का आयोजन किया. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी के सांसद भी इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के सभी इंतज़ाम कर लिए थे.
पुलिस ने एहतियातन लाल किले पर बैरिकेड्स भी लगा दिए थे जिससे प्रदर्शन के दौरान किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके. इस दौरान बड़ी खबर ये है कि ‘मशाल शांति जुलूस’ में शामिल उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जहां दिल्ली पुलिस ने जुलूस निकालने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बस में बैठाया और वहाँ से ले गई. इस दौरान प्रोटेस्ट में शामिल पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल को भी पुलिस ने डिटेन किया है. कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम को भी इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनने के लिए रोक दिया गया है.
बता दें, देश भर में राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एक दिन पहले राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किया जा चुका है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस में आक्रोश भी साफ़ देखा जा सकता है. दूसरी ओर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का कहना है कि जब राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है तो अचानक उनका सरकारी बंगला क्यों खाली करवाया जा रहा है. इस संबंध में राहुल गांधी कई बार पीएम मोदी को 6 महीने से पत्र लिख रहे हैं लेकिन उन्हें अभी भी घर अलॉट नहीं हुआ है. कई बार पत्र लिखने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पुलिस डिटेन को लेकर कहा “ये लोकतंत्र की हत्या है। हमने मशालें जलाई जिन्हें पुलिस ने बुझाने का काम किया। लेकिन हम दिल की मशाल जलाएंगे, हर जुलूम से लड़ेंगे।”
यह भी पढ़ें :
Imran may Leave Congress Today : आज कांग्रेस छोड़ सकते हैं इमरान, समर्थकों की बैठक में लेंगे फैसला