नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज 72वां जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगी श्री राजनाथ सिंह जी को जन्मदिन की बधाई. वह महत्वपूर्ण रक्षा क्षेत्र में भारत की प्रगति को आगे बढ़ाने में सबसे आगे हैं. विभिन्न मुद्दों पर उनकी अंतर्दृष्टि को हमेशा बहुत सराहा जाता है. वह हमारे किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए भी उत्साहित हैं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजनाथ सिंह को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, केंद्रीय रक्षामंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मोदी जी के नेतृत्व में आप तीनों सेनाओं को आधुनिक बना उन्हें और सशक्त कर रहे हैं. साथ ही अपने अनुभव व संगठन कौशल से पार्टी को मजबूत बनाने में अहम योगदान दे रहे हैं. आपके स्वास्थ्यपूर्ण व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ.
राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई 1951 को उत्तर प्रदेश के चकिया जिले में हुआ था. राजनाथ सिंह साल 2000 से 2002 तक यूपी के सीएम रहे. इसके बाद 2005 से 2009 और 2013 से 2014 तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद राजनाथ 2014 से 2019 तक केंद्रीय गृह मंत्री रहे. साल 2019 में उन्हें मोदी सरकार 2.0 में रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी मिली.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…