इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 35 पहुंच गई है। देर रात मंदिर की बावड़ी से 16 शव और निकाले गए। फिलहाल सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा संभाला हुआ है। अभी भी बावड़ी से शवों का निकलना जारी है। बता दें कि गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर मंदिर में हवन-पूजन का आयोजन था, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे थे। इस बीच मंदिर में अंडरग्राउंड बावड़ी की छत टूटकर गिर गई, जिससे 50 से ज्यादा श्रद्धालु 4 बावड़ी में गिर गए। बताया जा रहा है कि बावड़ी करीब 40 फीट गहरी है और उसमें काफी पानी भी भरा था। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रस्सियों के सहारे कुछ लोगों को कुएं से निकाला।
बताया जा रहा है कि बावड़ी में पानी ज्यादा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी आ रही थी। जिसके बाद पंप की मदद से बावड़ी के पानी को बाहर निकाला गया। पानी कम होने के बाद फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। SDRF के DIG महेशचंद्र जैन ने बताया कि कुएं में पानी बहुत ज्यादा और अंधेरा होने से अंदर कुछ दिख नहीं रहा था, जब पंप की मदद से पानी को लगातार खाली किया गया तो डेडबॉडी उसमें दिखी। उन्होंने आगे बताया कि SDRF, NDRF, सेना की एक टीम, पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा हुआ है। छत टूटने के बाद करीब 20 लोगों का बावड़ी से सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जिनमें घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि, बावड़ी हादसे में मारे गए और घायल हुए लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चौहान ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, केंद्र सरकार भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस मुआवजे की जानकारी दी है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…