नई दिल्ली। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं हमारे पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें […]
नई दिल्ली। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं हमारे पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.
On his death anniversary, I pay tributes to our former PM Pandit Jawaharlal Nehru.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंडित नेहरू की पूण्यतिथि पर उनके स्मारक शांति वन पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. दोनों नेताओं ने पंडित नेहरू के स्मारक पर पुष्प चढ़ाए और उन्हें नमन किया. इस दौरान कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge, party leaders Rahul Gandhi, KC Venugopal and others pay floral tribute to India’s first Prime Minister Jawaharlal Nehru on his death anniversary, at his memorial Shanti Van in Delhi. pic.twitter.com/VWJTEPKQXt
— ANI (@ANI) May 27, 2023
बता दें कि, 27 मई 1964 को पंडित जवाहर लाल नेहरू का 74 साल की उम्र में निधन हो गया था. पंडित नेहरू की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था. उनकी मौत के बाद तत्कालीन गृह मंत्री गुलजारी नंदा को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया था. इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री को नेता चुना गया और वे देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने. पंडित नेहरू ने 16 साल 9 महीने और 12 दिनों तक भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली थी, जो अभी तक का रिकॉर्ड है.