नई दिल्ली: रविवार को भारत ने इतिहास रच दिया है जहां महिला जूनियर हॉकी कप 2023 का खिताब देश ने अपने नाम कर लिया है. बता दें, ये पहली बार है जब भारत की बेटियों ने ये खिताब देश के नाम किया है. फ़ाइनल में चार बाद जाने वाले चैंपियन दक्षिण कोरिया को भारत की […]
नई दिल्ली: रविवार को भारत ने इतिहास रच दिया है जहां महिला जूनियर हॉकी कप 2023 का खिताब देश ने अपने नाम कर लिया है. बता दें, ये पहली बार है जब भारत की बेटियों ने ये खिताब देश के नाम किया है. फ़ाइनल में चार बाद जाने वाले चैंपियन दक्षिण कोरिया को भारत की बेटियों ने 2-1 से शिकस्त दी और मैच अपने नाम कर लिया. भारत के लिए अनु और नीलम गोल तो कोरिया के लिए पार्क सियो यिओन ने गोल दागा. ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का ढ़ेर लग गया है जिस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत को अलग अंदाज़ में बधाई दी है.
भारत की बेटियों की इस ऐतिहासिक जीत को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, हिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 जीतने पर हमारी युवा चैंपियंस को बधाई! टीम ने अपार दृढ़ता, प्रतिभा और टीम वर्क दिखाया। टीम ने हमारे देश को बहुत गौरवान्वित किया है। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बधाई देते हुए लिखा, “एक शानदार और अविस्मरणीय रविवार | इतिहास रचने के लिए हमारी नारी शक्ति को हार्दिक बधाई। उन्होंने अपने कौशल और जुनून के दमदार प्रदर्शन से चार बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराकर पहली बार महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीता।’
अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा, “यह गर्व का क्षण है कि युवा और जमीनी प्रतिभा को निखारने की हमारी खोज योजनाओं का ऐसा उत्साहजनक परिणाम मिल रहा है। इस टीम में से 17 खिलाड़ी खेलो इंडिया से जुड़े रहे हैं और उन्होंने साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) के बेंगलुरु परिसर में अपने कौशल को बेहतर किया है। हमें आप पर बहुत गर्व है और पूरा देश आपकी सफलता से खुश है।”
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा