महातूफान बिपरजॉय ने गुजरात में मचाई जमकर तबाही, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

गांधीनगर। महातूफान बिपरजॉय गुरुवार (15जून) की शाम गुजरात के जखाऊ पोर्ट से टकराया. इसके बाद तूफान ने राज्य में जमकर तबाही मचाई है. जिसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य के तटीय जिलों सैकड़ों पेड़ तेज हवाओं की वजह से उखड़ गए, साथ ही बिजली के खंभों के टूटने से कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है. समुद्र से लगने वाले निचले इलाकों में बरसात का पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. फिलहाल कच्छ और सौराष्ट्र समेत कई हिस्सों में तेज बारिश जारी है.

आइए जानते हैं कि बिपरजॉय तूफान के गुजरात के तट से टकराने के बाद अब तक क्या-क्या हुआ है…

– कल शाम करीब 6:30 बजे बिपरजॉय जखाऊ पोर्ट से टकराया. इसके बाद रात 12 बजे कच्छ में चक्रवात का पूरा लैंडफॉल हुआ. इस दौरान पूरे तटीय इलाके में 115 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. कई शहरों में अभी भी भारी बारिश हो रही है.
– तेज हवाओं के चलते मांडवी में बहुत सारी जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ गए. तूफान के लैंडफॉल के बाद अभी भी मांडवी में बिजली पूरी तरह से गुल है.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है. पीएम ने चक्रवात तूफान से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली है.
– गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक 2 लोगों की जान चली गई है. साथ ही 22 लोग घायल हुए हैं.
– गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने तूफान के से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि तूफान के कारण 500 से ज्यादा पेड़ उखड़ गए. साथ ही कुछ जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ गए, जिसकी वजह से तटीय क्षेत्रों के 900 से अधिक गांवों में इस वक्त बिजली गुल है.
– राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल लगातार चक्रवाती तूफान की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम पटेल गुरुवार देर रात गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे, यहां उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की और आपदा प्रबंधन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

गुजरात के बाद अब राजस्थान में तबाही मचाएगा ‘बिपरजॉय’, इन 4 राज्यों पर भी मंडराया खतरा

Tags

cyclone biparjoyCyclone Biparjoy destructioncyclone biparjoy in gujaratcyclone in gujaratCyclone StormGujaratgujarat cyclonegujarat floodhigh tidal wavesIMD Weather Alertrajasthan
विज्ञापन