प्रयागराज: 40 साल से उत्तर प्रदेश में अपना माफिया राज चलाने वाला अतीक अहमद अब अतीत बन चुका है. बीते शनिवार(15 अप्रैल) की रात को तीन बदमाशों ने दोनों माफिया भाइयों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. लेकिन अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में हुई हत्या ने प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
इस हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस अब और भी शख्त होकर कार्रवाई कर रही है. जहां मामले से जुड़ी किसी भी कड़ी को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा है. इसी कड़ी में खबर आ रही है कि माफिया अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग करने वाला व्यक्ति भी पुलिस की हिरासत में आ गया है. बता दें, हत्याकांड के बाद गाज़ियाबाद में कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवार राजकुमार ने गैंगस्टर अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग की थी. अब कांग्रेस प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है. कोतवाली थाने में आरोपी शख्स से पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि पुलिस कस्टडी में मौत के घाट उतारे गए माफिया अतीक अहमद को लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर जमकर निशाना बोला है. जहां कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने तो अतीक को शहीद बताते हुए उसके शव पर तिरंगा रखने की बात कह डाली थी. साथ ही रज्जू भैया ने आरोप लगाया था कि अतीक की हत्या योगी सरकार ने करवाई है इसलिए सीएम योगी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. आगे वह कहते हैं कि यदि मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक अहमद को भारत रत्न मिलना चाहिए.
बता दें कि अतीक के मारे जाने से दो दिन पहले ही उसका तीसरे नंबर के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ था। दरअसल असद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था और वो इस हत्या के बाद से लगातार फरार चल रहा था। यूपी पुलिस उसके नाम 5 लाख के इनाम की घोषणा भी की थी। इसी क्रम में जब पुलिस को ये सूचना मिली कि असद झांसी में है तो पुलिस टीम ने वहां दबिश की और असद अहमद एनकाउंटर में मारा गया।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…