नई दिल्ली:Omicron live Update नये साल के पहले दिन कोरोना के साथ नये वैरिएंट ओमिक्रॉन का भी जबरदस्त विस्फोट हुआ है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम की बात करें तो शुक्रवार को कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के 17 नए मामले मिले हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम में ओमिक्रॉन के कुल मामले 33 हो चुके है. जिसमे से सिर्फ 5 मामले एक्टिव है.
इसमें खास बात यह है कि इनमें से 14 मरीजों को टीका लगा हुआ था. जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कल गुरुग्राम में 280 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए थे. वहीँ 43 मरीज ठीक भी हुए थे. 25 मई के बाद सबसे अधिक केस आज सामने आये हैं. बता दें कि गुरुवार को जिले में 180 केस दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसेज के मामले कुल 897 हो गये हैं. जिसमे से 886 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है और अन्य 11 अस्पताल में भर्ती हैं.
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में नए साल के पहले दिन में ही ओमिक्रॉन का बड़ा विस्फोट हुआ है. एक साथ 52 नए केस मिले हैं. इनमें 38 जयपुर से हैं. नए संक्रमितों में 9 विदेश यात्रा से लौटे हैं. इसी के साथ प्रदेश में ओमिक्रॉन से अब तक 121 पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से 61 मरीज रिकवर हो चुके हैं.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…